जागरण संवाददाता, पानीपत : एनएफएल (नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड) के पास रोहतक-पानीपत हाईवे पर बदमाशों ने पुलिस नाके पर कार में पंक्चर कर 10 सेकंड में 80 हजार रुपये व मोबाइल फोन चोरी कर लिए। खाली बैग को खटीक बस्ती में करियाना स्टोर के बाहर रखकर फरार हो गए।
यमुना एंक्लेव के मोहनलाल (61) ने बताया कि उसके बेटों का दिल्ली में केबल का व्यवसाय है। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे वह कार से रोहतक जा रहा था। कार को गंगाराम कॉलोनी का राममेहर चला रहा था। नहर के पास पुलिस नाके पर किसी ने गाड़ी में पंक्चर कर दिया। महराणा मोड़ पर पंक्चर लगवाने लगा। वह बैग को लेकर सीट पर बैठा था। इसी दौरान दूसरी खिड़की से एक युवक आया और 10 सेकंड में बैग चुरा ले गया। उसने शोर मचाया तो युवक अपने साथी की बाइक पर बैठकर गोहाना की तरफ भाग गया। बैग में 80 हजार रुपये और मोबाइल फोन था।
--------
प्रवीण ने दिया ईमानदारी का परिचय
शाम को खटीक बस्ती का प्रवीण नामक व्यक्ति उसके पास आया और उसे बैग व मोबाइल फोन लौटा गया। प्रवीण ने बताया कि उसके करियाना स्टोर के बाहर ही कोई बैग छोड़ गया। बैग में विजि¨टग कार्ड था। उसी पर लिखे मोबाइल फोन से उससे संपर्क किया गया है। मोहनलाल ने बताया कि सूचना देने के पौने घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ठीक से जांच तक नहीं की। अब पुलिसकर्मी कह रहा है कि बैग और मोबाइल फोन लेकर चौकी आ जाओ। इससे वह परेशान हैं।
-------
पंक्चर कर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
बता दें कि शहर में गाड़ियों में पंक्चर कर बैग चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। पहले भी यह गिरोह गोहाना रोड, सेक्टर 11, रेलवे रोड के सामने चोरी की कई वारदात कर चुका है। गिरोह के बदमाश त्योहारी सीजन के आसपास ज्यादा वारदात करते हैं।
पानीपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे