Move to Jagran APP

रेलवे 21 सितंबर से 40 और स्पेशल ट्रेनें उतारेगा पटरी पर, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी

देश में 21 सितंबर से 40 और विशेष ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी। इसके लिए रिजर्वेशन को दस दिन का समय दिया जाएगा। इसमें कई ट्रेनें हरियाणा और पंजाब में भी चलेंगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 09:16 PM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 12:48 PM (IST)
रेलवे 21 सितंबर से 40 और स्पेशल ट्रेनें उतारेगा पटरी पर, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी
रेलवे 21 सितंबर से 40 और स्पेशल ट्रेनें उतारेगा पटरी पर, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी

अंबाला, दीपक बहल। Indian Railways New Special Train Complete List: रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं के लिए अब धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर उतार रहा है। 21 सितंबर से 40 और नई स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतारने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव कहां होगा और किस स्टेशन से रवाना होगी, इसकी सूचना रेल मंत्रालय ने जारी कर दी है।

prime article banner

देश भर में चलने वाली 40 ट्रेनों की सूची जारी

नई दिल्ली से लखनऊ के बीच में आने जाने वाली ट्रेन संख्या 04251-04252 हम सफर की तर्ज पर चलाई जाएगी। इसका किराया जनशताब्दी के समान होगा। इन ट्रेनों का ठहराव तय कर लिया है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव करना होगा, जिसके लिए मंडल और जोन संयुक्त रूप से बदलाव कर सकेंगे। इनमें आठ ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी, जबकि कुछ सप्ताह में एक दिन तो कुछ सप्ताह में तीन दिन दौड़ेंगी। इन ट्रेनों में दस दिनों में रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। ट्रेनों में डिब्बों की संख्या 22 तक होगी।

जनशताब्दी का किराया

बता दें कि 12 सितंबर से 80 ट्रेनें पटरी पर उतर चुकी हैं, जिसके संचालन के बाद इन ट्रेनों को पटरी पर उतारने का फैसला लिया गया है। शारीरिक दूरी, यात्रियों की स्क्रीनिंग, स्टेशन पर पहले आने जैसे नियम पहले की तरह ही जारी रहेंगे। बिना रिजर्वेशन किसी की भी एंट्री ट्रेन में नहीं होने दी जाएगी।

प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनें

1. 02563/02564 (आना-जाना) सहरसा से न्यू दिल्ली - ठहराव - बरौनी, छपरा, गोरखपुर, एशबाग और कानपुर सेंट्रल स्टेशन।

2. 03391 /03392 (आना-जाना) राजगीर से न्यू दिल्ली - ठहराव - पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी और लखनऊ जंक्शन।

3. 02569/02570 (आना-जाना) दरभंगा से न्यू दिल्ली - ठहराव - समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, एशबाग और कानपुर। ये ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी।

ये ट्रेनें सप्ताह में कुछ दिन चलेंगी

1. 02573/02574 (आना-जाना) मुजफ्फरपुर से दिल्ली - ठहराव - गोरखपुर, लखनऊ और मुरादाबाद।

2. 03293/03294 (आना-जाना) राजेंद्र नगर से न्यू दिल्ली - ठहराव - पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन।

3. 05485/05486 (आना-जाना) कटिहार से दिल्ली - ठहराव - खगड़िया, बरौनी बाईपास, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर, टुंडला और अलीगढ़।

4. 04653/04654 (आना-जाना) न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर - ठहराव - कटिहार, समस्तीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर जंक्शन, मुरादाबाद और सहारनपुर।

5. 04651/04652 (आना-जाना) जयनगर से अमृतसर - ठहराव - समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली और अंबाला कैंट।

6. 04059/04060 (आना-जाना) वाराणसी से न्यू दिल्ली - ठहराव - लखनऊ व मुरादाबाद।

7. 04055/04056 (आना-जाना) बलिया से दिल्ली - ठहराव - गाजीपुर सिटी, जौनपुर, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन।

8. 04251/04252 (आना-जाना) लखनऊ से न्यू दिल्ली - ठहराव - कानपुर और टुंडला।

9. 02787/02788 (आना-जाना) सिकंदराबाद से दानापुर - ठहराव - बलहरशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज जंक्शन और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन।

10. 07379/07380 (आना-जाना) वास्को से निजामुद्दीन - ठहराव - मडगांव, बेलागवी, मिराज, पुणे, मनमाद, भूसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी और आगरा कैंट।

11. 06509/06510 (आना-जाना) बेंगलुरू से दानापुर - ठहराव - कटपड़ी, चेन्नई, विजयवाड़ा, वारांगल, बलहरशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज चेओकी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और आरा।

12. 06523/06524 (आना-जाना) यसवंतपुर से निजामुद्दीन - ठहराव - हुबली, बेलागवी, मिराज, पुणे, मनमाद, भूसावल, भोपाल और झांसी।

13. 09465/09466 (आना-जाना) अहमदाबाद से दरभंगा - ठहराव - रतलाम, उज्जैन, गुना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, छपरा और समस्तीपुर।

14. 09415/09416 (आना-जाना) अहमदाबाद से दिल्ली - ठहराव - अबू रोड़, अजमेर और जयपुर।

15. 09065/09066 (आना-जाना) सूरत से छपरा - ठहराव - भूसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी और शाहगंज।

16. 09025/09026 (आना-जाना) बांद्रा (टी) से अमृतसर - ठहराव - वडोदरा, रतलाम, कोटा, न्यू दिल्ली, अंबाला कैंट, और चंडीगढ़।

17. 09447/09448 (आना-जाना) अहमदाबाद से पटना - ठहराव - रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर, प्रयागराज जंक्शन और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेगी।

यह भी देखें: Indian Railway 21 सितंबर से इन Routes पर चलाएगा क्लोन Trains, देखें लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.