Move to Jagran APP

कैथल में कोरोना का तिहरा शतक, 320 केस मिले, 4 की मौत

कैथल में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कैथल में कोरोना ने तिहरा शतक लगाया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 320 केस मिले। वहीं चार की मौत हो गई। प्रशासन की अपील है कि लोग लापरवाही न बरतें।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 28 Apr 2021 10:59 AM (IST)Updated: Wed, 28 Apr 2021 10:59 AM (IST)
कैथल में कोरोना का तिहरा शतक, 320 केस मिले, 4 की मौत
कैथल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना बेकाबू हो गया है। मंगलवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 320 केस संक्रमित मिले हैं। वहीं चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में करनाल के पाडा निवासी बुजुर्ग, जींद के थुआ निवासी 50 साल का व्यक्ति, सीवन निवासी 58 साल की महिला व भाना निवासी 34 साल के युवक की कोरोना से मौत हुई है। मृतकों में से एक मृतक के परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोष जताया। कहा कि कोरोना आइसोलेशन वार्ड में ठीक तरह से इलाज नहीं किया गया।

loksabha election banner

वहीं अस्पताल की कार्यकारी पीएमओ डा. रेनू चावला ने कहा कि लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है। कोरोना मरीजों का इलाज गंभीरता से हो रहा है। जिले से बाहर के लोग भी यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। एक व्यक्ति गंभीर हालत में यहां था, जिसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों से अपील है कि कोरोना महामारी में काम कर रहे चिकित्सकों व कर्मचारियों का सहयोग करें। कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं।

अप्रैल माह में 26 लोगों की हो चुकी है मौत

अप्रैल माह में अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार 874 दर्ज किया है, वहीं पांच हजार 987 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। मंगलवार को 23 लोगों ने कोरोना को हराया है। जिले का रिकवरी रेट 87 प्रतिशत दर्ज किया है। सिविल अस्पताल में 92 के करीब मरीज दाखिल हैं। 676 मरीजों को आइसोलेट किया गया है। तीन मरीज अग्रोहा में है और 18 मरीज सिग्नस अस्पताल में दाखिल हैं। शाह अस्पताल में 32 व दो गुहला में दाखिल हैं। कोरोना के बढ़ते केसों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना महमारी को लेकर सिविल अस्पताल सहित दो निजी अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। सिविल अस्पताल में मंगलवार को 44 बेड और बढ़ाए गए हैं। जिले में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से धारा 144 को लागू कर दिया है।

कोरोना से मरने वालों का राजौंद में ही किया जाए अंतिम संस्कार

नगरपालिका में कोरोना को लेकर बैठक हुई। इसमें नायब तहसीलदार, राजौंद थाना प्रभारी, नगरपालिका चेयरमैन व सचिव, एसएमओ, पार्षदों व नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इसमें कोरोना से मृत व्यकि्तयों का दाह संस्कार करने के लिए राजौंद में सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार शमशान घाट बनाया गया है। जिसका नगर के लोगों ने विरोध किया था। लोगों को समझाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। लोगों ने कहा कि अगर राजौंद में किसी भी व्यकि्त की कोरोना से मृत्यु होती है तो उसका राजौंद में संस्कार करें। राजौंदद के अलावा किसी अन्य गांव के कोरोना मृत व्यकि्तयों का राजौंद में दाह संस्कार न करने की बात कही। इस पर उन्होंने नायब तहसीलदार को अपनी तरफ से डीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

राजौंद में चार लोग पॉजिटिव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच में चार लोग कोरोना पाॅजिटिव मिला है। एसएमओ डा. संदीप सिंह ने बताया कि सीएचसी में ओपीडी के दौरान 105 लोगों के आरटीपीसीआर से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। जबकि 09 लोगों के एंटीजन किट से कोरोना जांच की इसमें एक महिला सहित चार लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कोरोना पाजिटिव में किठाना की 27 वर्षीय महिला, राजौंद में 27 वर्षीय युवक, कैथल के 40 वर्षीय व्यकि्त व दिल्ली से आए हुए युवक की 42 वर्षीय व्यकि्त है। उन्होंने बताया कि 70 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। एसएमओ ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना केसों से लोगों से अपील है कि बिना वजह घरों से बाहर न निकले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.