Move to Jagran APP

बरसात के बाद गलियों में भरा पानी, मेयर ने खड़े होकर निकलवाया

वीरवार सुबह हुई बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। सबसे ज्यादा पानी सेक्टर-19 और गांव अभयपुर में भर गया। लगभग एक घंटे तक सड़कों पर पानी भर गया। सेक्टर-19 में हर साल बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस जाता है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 08:05 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2022 08:05 PM (IST)
बरसात के बाद गलियों में भरा पानी, मेयर ने खड़े होकर निकलवाया
बरसात के बाद गलियों में भरा पानी, मेयर ने खड़े होकर निकलवाया

जागरण संवाददाता, पंचकूला : वीरवार सुबह हुई बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। सबसे ज्यादा पानी सेक्टर-19 और गांव अभयपुर में भर गया। लगभग एक घंटे तक सड़कों पर पानी भर गया। सेक्टर-19 में हर साल बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। पुरानी हाउसिग बोर्ड कालोनी एवं हुडा के मकानों की सड़कें पूरी तरह जलमग्न थीं। जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने पानी की फोटो डाली, तो निगम मेयर कुलभूषण गोयल हरकत में आये और उन्होंने तुरंत नगर निगम के एसई, एक्सईएन और एसडीओ को साथ लेकर सेक्टरों का दौरा किया। इंजीनियरिग विग के कर्मचारी पूरी मशीनरी लेकर सेक्टर-19 पहुंचे। जहां पर उन्होंने पानी निकलवाया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पानी निकल पाया।

loksabha election banner

नाले का एंट्री प्वाइंट छोटा, पंचकूला से बलटाना नहीं जा रहा पानी

महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-19 अंडरपास में पानी भरने के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फोन करके अंडरपास से पानी निकालने के लिए कहा, जिसके बाद मोटर लगाकर पानी अंडरपास से निकाल दिया गया। एसई विजय गोयल ने बताया कि पंजाब की ओर नाले का एंट्री प्वाइंट छोटा होने के चलते पंचकूला से बलटाना की ओर पानी नहीं जा पाता। पानी के नाले पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, जिसके कारण नाला छोटा हो गया है और पानी की निकासी नहीं होती।

जनता की सेवा के लिए तैयार रहे निगम अधिकारी : गोयल

महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि लगभग 75 प्रतिशत रोड गलियां साफ हो चुकी है। 25 प्रतिशत जो रोड गलियां रह गई हैं, उनकी जियो टैगिग करवाकर तुरंत कर्मचारी भेजकर सफाई करवाई जा रही है। बरसात के मौसम में नगर निगम के अधिकारी जनता की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहें। उन्होंने बकायदा अधिकारियों ने नंबर भी जारी किए हैं। बरसात में किसी भी नागरिक को न्या कोई भी समस्या नही आने दी जाएगी। गांव भानू में नदी का पानी आने के बाद कई घरों में पानी घुस गया। नदियां पूरे उफान पर है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

जलभराव की समस्या से समाधान के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

समस्या का समाधान के लिए निगम तो की टीम के नंबर विजय गोयल अधीक्षक अभियंता 9417491901, जसवंत सिंह कार्यकारी अभियंता 9996629555, प्रमोद कुमार कार्यकारी अभियंता 8708884382, सुमित मलिक कार्यकारी अभियंता 9671876878, हरिन्द्र सेठी एसडीओ 9988095580, एमपी शर्मा एसडीओ 9056311932, एसडीओ एसएस ढांडा 9915514395, दलीप सिंह एसडीओ 9821395226, राजेश एसडीओ 7888984485 व सोमबीर नैन जेई 9416494302, तरुण जेई 9416199393 आदि पर मोबाइल व फोटो वाटसएप कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.