Move to Jagran APP

पानी की निकासी को लेकर दो गुट भिडे़, पथराव के बाद पुलिस ने किया हवाई फायर

पानी की निकासी को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 08:04 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 06:32 AM (IST)
पानी की निकासी को लेकर दो गुट भिडे़, पथराव के बाद पुलिस ने किया हवाई फायर
पानी की निकासी को लेकर दो गुट भिडे़, पथराव के बाद पुलिस ने किया हवाई फायर

संवाद सहयोगी, पिंजौर (पंचकूला) : पिजौर-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने पाले गांव मौलेवाली में शुक्रवार सुबह पानी की निकासी को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान 4 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सुबह 7 बजे झगड़ा शुरू हुआ, जिसमें एक पक्ष के हरनेक सिंह के सिर पर काफी चोट आई। मौके पर पहुंची पिजौर पुलिस की पीसीआर जब घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगी, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोकने को प्रयास किया। हालात ज्यादा खराब होते देख मौके पर एसएचओ पिजौर मुकेश कुमार ने उसी समय एक हवाई फायर कर दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने पीसीआर को जाने दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी कमलदीप पहुंचे और पथराव की जगहों का मुआयना किया। उधर, एसडीएम कालका मनीता मलिक और बीडीपीओ कुंवर दमन सिंह ने भी दोनों पक्षों से बात की। 100 घरों की आबादी वाले गांव मौलेवाली में मेन गली में आने वाले बरसाती पानी की निकासी को लेकर दो पक्ष बंटे हुए हैं। एक पक्ष का आरोप है कि जो बरसाती पानी ऊपर से आता है, वो उनके घरों और खेतों में जाकर नुकसान करता है। दूसरे पक्ष का आरोप है कि शुरू से पानी वहीं से जा रहा था, अब वो पानी गली में से हमारे घरों के सामने से नहीं जाना चाहिए। एक पक्ष ने पानी के बहाव के नुकसान से बचने के लिए सीमेंट के कटों में रेता भरकर पानी को रोक दिया है, जिससे आवाजाही बाधित हो गई है। इस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई थी, जिससे झगड़ा हो गया। 50 साल से चला आ रहा विवाद

loksabha election banner

गांव के पंच रतन सिंह ने बताया कि पानी निकासी का यह झगड़ा दोनों पक्षों में पिछले करीब 50 वर्षो से चला आ रहा है। पहले उनके बुजुर्गो में था, अब उनके बच्चों में है। 1980 में भी दोनों पक्षों में टकराव हुआ था, उसमें भी कुछ लोग घायल हुए थे। इससे पहले भी 4 बार पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया था। 4 लोग हैं अस्पताल में उपचाराधीन

गांव के हरनेक सिंह का इलाज पीजीआइ चंडीगढ़, बिमला, रामकरण व श्रवण सिंह का इलाज पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में चल रहा है। बड़ी संख्या में फोर्स की गई तैनात, 36 पर केस

मौके पर हालात गंभीर होते देख पुलिस द्वारा बीएसएफ के 19 जवानों, पुलिस की तीन बसों समेत रेपिड एक्शन फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। इंस्पेक्टर महिद्र सिंह, कालका थाना प्रभारी सुरेंद्र, पिजौर थाना प्रभारी मुकेश कुमार समेत कई अफसर भी गांव में डटे रहे। पुलिस ने गम्भीर हरनेक सिंह के भाई चरण सिंह की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 36 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 452, 506 में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मामला दो दिन से चल रहा है, इन लोगों ने बातचीत के लिए समय मांगा था। पुलिस ने इन्हें शुक्रवार शाम 4 बजे बुलाया था। उससे पहले ही सुबह गांव में हालात खराब हो गए। घायल हरनेक सिंह को डॉक्टरो ने अभी अनफिट बताया है। अभी इसमें और भी धाराएं जुड़ सकती हैं। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

-मुकेश कुमार, थाना प्रभारी, पिजौर दोनों पक्षों में पानी के बहाव को लेकर लड़ाई हुई है। मैंने मौके का मुआयना किया है। सीन ऑफ क्राइम मामले की छानबीन कर रही है। हमले में 4 लोग घायल हुए हैं। पीसीआर को रोकने पर हवाई फायर किया गया था। मामले की जांच जारी है।

-कमलदीप गोयल, डीसीपी, पंचकूला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.