Move to Jagran APP

हरियाणा कांग्रेस में फिर खींचतान शुरू, सैलजा व हुुड्डा फिर आमने-सामने, ऐलनाबाद हार का ठीकरा प्रत्‍याशी पर ही फोड़ा

Haryana Congress हरियाणा कांग्रेस में फिर खींचतान शुरू हो गई है। पार्टी में ऐलनाबाद उपचुनाव में बुरी तरह हार के बाद नेताओं के बीच आरोप - प्रत्‍यारोप शुरू हो गया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी पवन बैनीवाल पर ही हार का ठीकरा फोड़ दिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 04 Nov 2021 09:30 AM (IST)Updated: Fri, 05 Nov 2021 07:55 AM (IST)
हरियाणा कांग्रेस में फिर खींचतान शुरू, सैलजा व हुुड्डा फिर आमने-सामने, ऐलनाबाद हार का ठीकरा प्रत्‍याशी पर ही फोड़ा
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में फिर खींचतान शुरू हो गई है। ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी की जमानत जब्‍त होने पर पार्टी के नेता एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस की अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने आ गए हैं तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने हार का ठीकरा पार्टी के प्रत्‍याशी पवन बैनीवाल पर ही फोड़ दिया। 

loksabha election banner

विवेक बंसल बोले, तीसरे नंबर पर खिसकने की उम्मीद नहीं थी, प्रत्याशी ने मेहनत नहीं की    

ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त होने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। बरौदा का उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ऐलनाबाद में बुरी तरह से पराजित हुई है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने ऐलनाबाद के नतीजों पर कहा कि हम जीत के प्रति आशान्वित नहीं थे, लेकिन तीसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी, यह भी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने हार के कारणों की तह में जाने की बात कही है।

प्रदेश अध्यक्ष सैलजा ने कहा, कुछ नेताओं ने काम ठीक नहीं किया, रिपोर्ट हाईकमान को देंगे

विवेक बंसल के साथ ही हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि ऐलनाबाद के चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं का जिस तरह का रोल रहना चाहिए था, वैसा रहा नहीं। इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जल्द ही एक रिपोर्ट भेजी जाएगी। विवेक बंसल और कुमारी सैलजा की इस राय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके निशाने पर आ गए हैं। हुड्डा के विरोधी भले ही उन पर हावी हैं, लेकिन उन्होंने बरौदा व ऐलनाबाद में अपना सिक्का दिखाकर संदेश दे दिया है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी वही हैं।

कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने माना कि हमें लग रहा था कि हमारी पार्टी का उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहेगा और उसे बहुत अधिक वोट मिलेंगे। ऐलनाबाद सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट नहीं थी। इसके बावजूद वह तीसरे नंबर पर रहेगी, यह हमें उम्मीद नहीं थी। ऐलनाबाद में वोटों की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त हुई है। पार्टी प्रत्याशी को जिस दमदार तरीसे से चुनाव लड़ना चाहिए था, वैसे नहीं लड़ा गया। इसकी तह में जाया जाएगा। विवेक बंसल ने टिकट वितरण से जुड़े सवाल पर कहा कि पहले सभी नेताओं से बातचीत की गई थी। टिकट वितरण को लेकर कहीं कोई असंतोष की बात नहीं है। पार्टी हार के कारणों का अवलोकन करेगी।

हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के नेताओं का जिस तरीके का रोल होना चाहिए था उस तरीके का रोल दिखाई नहीं दिया। इसको लेकर पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट दी जाएगी। उन्होंने माना कि संगठन का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए हाईकमान से बात होगी। सैलजा ने उपचुनाव के नतीजे पर कहा कि जिस तरह का हमारा प्रदर्शन रहना चाहिए था वैसा नहीं रहा। आम चुनावों में अभी समय है। हम इस पर काम कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में पार्टी मजबूत हो सके। बरौदा उपचुनाव में जीत पर सैलजा अप्रत्यक्ष रूप से हुड्डा को खींचने से नहीं चूकीं।

सैलजा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव अलग था। हालांकि वहां के चुनाव में कांग्रेस की जीत उतनी नहीं थी, जितनी होनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी हम जीते। ऐलनाबाद में दो जगह हमारी स्थिति सही नहीं थी, लेकिन हम ज्यादा मजबूती नहीं दिखा पाए। इस बार मतों का ध्रुवीकरण हुआ है, सरकारी तंत्र का इस्तेमाल जिस तरह से दोनों पार्टियों भाजपा व जजपा ने किया, उससे साफ है कि मतदाताओं को डराया-धमकाया भी गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.