Move to Jagran APP

हरियाणा में कोरोना की चेन तोड़ने में कारगर रही टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने की रणनीति

हरियाणा में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्‍य सरकार द्वारा अपनाई गई रणनीति कारगर साबित हो रही है। राज्‍य में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने से इसके केसों पर नियंत्रण पाने में कामयाबी मिल रही है। राज्‍य में कोरोना के केस काफी घट रहे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 09:53 AM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 09:53 AM (IST)
हरियाणा में कोरोना की चेन तोड़ने में कारगर रही टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने की रणनीति
हरियाणा में टेस्टिंग बढ़ाने से कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाबी मिल रही है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना की चेन तोड़ने में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने की रणनीति कारगर रही है। कोराेना की दूसरी लहर में 30 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें साढ़े चार लाख से अधिक लोग पाजिटिव मिले। पिछले 18 दिन के अंतराल में दस लाखलोगों की काेरोना जांच की गई है जिससे महामारी का ग्राफ नीचे लाने में मदद मिली।

loksabha election banner

 राज्‍य में अब तक करीब 91 लाख लोगों के सैंपल लिए गए, साढ़े सात मिले काेरोना सं‍क्रमित 

दो करोड़ 87 लाख की आबादी वाले प्रदेश में अब तक करीब 91 लाख लोगों के काेराना सैंपल लिए गए हैं। इनमें सात लाख 57 हजार संक्रमित पाए गए। यानी कि हर तीसरे व्यक्ति का सैंपल अभी तक लिया जा चुका है। कोरोना संक्रमितों में से सात लाख 28 हजार लोग अब ठीक हो चुके हैं, जबकि 8300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना मरीजों की तलाश में एक पखवाड़े से चल रहे अभियान में गांवों में डेढ़ करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

इस दौरान चार हजार लोग संक्रमित मिले जो महामारी के पूरे लक्षण होने के बावजूद इलाज नहीं करा रहे थे। इन्हें आइसोलेशन सेंटरों और अस्पतालों में भर्ती कराकर परिवार के दूसरे लोगों और आस-पास के लोगों को संक्रमण से बचाने में सफलता मिली।

दूसरी लहर में 30 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच, साढ़े चार लाख से अधिक मिले पाजिटिव

प्रदेश में पहले दस लाख टेस्ट करने में पांच महीने का समय लगा था, वहीं पूरे साल में करीब 45 लाख लोगों की जांच की गई। इसके उलट मौजूदा वर्ष के पांच महीनों में ही 46 लाख लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। हर दिन औसतन 50 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। इसके अलावा 57 लाख लोगों ने महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण रूपी कवच पहना है।

इस तरह बढ़ती गई जांच की रफ्तार

3 अप्रैल 2020 -1325

26 मई 2020 -एक लाख

25 अगस्त 2020 -दस लाख

चार अक्टूबर 2020 -20 लाख

16 नवंबर 2020 -30 लाख

14 दिसंबर 2020 -40 लाख

20 जनवरी 2021 -50 लाख

19 मार्च 2021 -60 लाख

22 अप्रैल 2021 -70 लाख

12 मई 2021 -80 लाख

30 मई 2021 -90 लाख

-------

ऐसे घट रहा मरीजों का ग्राफ

दिन -    मरीज मिले

23 मई -4400

24 मई -3757

25 मई -2817

26 मई -3138

27 मई -2322

28 मई -2007

29 मई -1868

30 मई -1452 ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.