Move to Jagran APP

किसान संगठनों के आंदोलन में बढ़ती जा रही फूट, चढ़ूनी और टिकैत में बढ़ी खाई से नेतृत्व पर उठे सवाल

Farmers Protest किसान आंदोलन के छह माह पूरे हो चुके हैं और इस दौरान किसान नेताओं की फूट उजागर हाे रही है। हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और भारतीय किसान यूनियन‍ के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 08:49 AM (IST)Updated: Fri, 04 Jun 2021 06:11 PM (IST)
किसान संगठनों के आंदोलन में बढ़ती जा रही फूट, चढ़ूनी और टिकैत में बढ़ी खाई से नेतृत्व पर उठे सवाल
भाकियू प्रवक्‍ता राकेश टिकैत और किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की फाइल फोटो।

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा में छह माह से चल रहे किसान संगठनों के आंदोलन में नेतृत्व को लेकर फूट बढ़ती जा रही है। पंजाब के किसान नेताओं के नेतृत्व को यहां के आंदोलनकारी न केवल खारिज कर चुके हैं, बल्कि अब भाकियू नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी और योगेंद्र यादव के नेतृत्व पर भी सवाल उठाने लगे हैं। किसान संगठनों के बीच नेतृत्व का यह विवाद हालांकि काफी समय से चल रहा था, लेकिन हिसार में आंदोलनकारियों व प्रशासन के बीच हुई वार्ता का आधा अधूरा सच बाहर आने तथा टोहाना में जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली के साथ हुई हिंसक वारदात के बाद इस विवाद ने पूरी तरह से हवा ले ही है।

loksabha election banner

आंदोलनकारी उठाने लगे इन किसान नेताओं के नेतृत्‍व पर सवाल

हाल फिलहाल भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी आंदोलनकारियों के निशाने पर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों बाकी किसान संगठनों से अपना नाता तोड़ते हुए अलग फेडरेशन बना ली। चढूनी भले ही इस फेडरेशन के बनाने के कितने भी कारण गिनाते रहें, लेकिन इस वास्तविकता से इन्कार नहीं किया जा सकता कि राकेश टिकैत की मध्य और उत्तर हरियाणा में दस्तक से चढूनी खासे नाराज हैं। बातों ही बातों में कई बार चढूनी यह इशारा भी कर चुके हैं कि टिकैत को उत्तर प्रदेश देखना चाहिए, हरियाणा को हम संभाल ही लेंगे। इस विवाद के बीच योगेंद्र यादव ने दक्षिण हरियाणा में मोर्चा संभाला हुआ है।

हिसार में हुई वार्ता और टोहाना में देवेंद्र बबली के विरोध की घटना के बाद फूट की दरार अधिक चौड़ी हुई

किसान संगठनों के बीच फूट का सिलसिला हालांकि कई माह पहले आरंभ हो गया था, लेकिन उस समय विवाद ज्यादा बढ़ा जब हिसार के आइजी ने राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी को बातों ही बातों में यह कह दिया कि उत्तर प्रदेश के सीएम और हरियाणा के सीएम एक ही दिन अपने-अपने राज्यों में सरकारी दौरे पर आते हैं, लेकिन आप उत्तर प्रदेश की बजाय हरियाणा में आंदोलन को हिंसक बनाने से नहीं चूकते।

इसके बाद चढूनी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दिए कि जब आइजी ने यह बात कही तो उन्हें बहुत शर्म आई। यानी वह आइजी की बात पर मुहर लगाने के साथ ही टिकैत पर भी सवाल उठा रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में सरकारी दौरे पर आए वहां के सीएम पर इतने मेहरबान कैसे हैं।

टीकरी से शुरू हुआ विरोध, कंडेला की महिला ने आठ मिनट का वीडियो जारी कर कहा चढूनी हमारा नेता नहीं

किसान संगठनों के बीच फूट उस समय अधिक बढ़ गई, जब हिसार के मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने एक वीडियो में किसान जत्थेबंदियों के नेताओं द्वारा सरकार से किए गए किसी भी सरकारी कार्यक्रम में बाधा नहीं डालने व किसी नेता का रास्ता न रोकने के वादे से धरनों पर बैठे लोगों को वाकिफ नहीं कराया। टिकैत व चढूनी ने वार्ता के बाद दावा किया था कि सरकार ने उनकी सभी चार मांगे मान ली हैं, लेकिन मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार ने दो मांगें मानीं और दो को तकनीकी व कानूनी कारण बताते हुए खारिज कर दिया। साथ ही मंडलायुक्त ने यह भी उजागर कर दिया कि इन किसान नेताओं ने वार्ता का आधा अधूरा सच बाहर निकाला है।

मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और धनखड़ ने की बबली से बात, पूरा मामला जानने को चंडीगढ़ बुलाया

इसके तुरंत बाद टोहाना में जजपा विधायक देवेंद्र बबली के साथ हिंसक विवाद का प्रकरण का हो गया। इस विवाद के बाद अति उग्र युवाओं ने बबली को क्या-क्या नहीं कहा। बबली भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी उन्हें आड़े हाथों लिया। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने इस मामले में बबली से फोन पर बात कर उन्हें चंडीगढ़ बुलाया है। बबली के साथ हुए इस विवाद के बाद गुरनाम सिंह चढूनी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कह रहे हैं कि इन युवाओं से हमारा कोई मतलब नहीं है। इसी बात ने आग में घी डालने का काम किया।

जींद जिले के कंडेला गांव की एक महिला आंदोलनकारी सुदेश और कुछ युवाओं ने आठ मिनट से ज्यादा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें चढ़ूनी को अपना नेता नहीं मानने तथा उनके राजनीतिक सपनों का सिलसिलेवार जिक्र किया है। इस महिला ने यहां तक कह दिया कि यदि चढूनी इसी तरह राजनीति करते रहे तो भले ही आंदोलन का हश्र कुछ भी रहे, लेकिन वह उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा के 40 संगठनों की सूची से भी बाहर करते देर नहीं लगाएंगे।

------

किसी की मनमर्जी नहीं चलने देगी सरकार : सीएम मनोहरलाल

'' समाज नियमों से चलता है। समाज की व्यवस्था सुचारू रुप से चले, उसमें कोई जैसा चाहे, वैसा करने की सोचे, यह बिल्कुल संभव नहीं है। लोकतांत्रित तरीके से किसी को भी आंदोलन करने का हक है। किसी के भी शांतिपूवर्क आंदोलन से सरकार को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कानून व्यवस्था बिगाड़ने को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैंने इस संबंध में उपायुक्तों की बैठक में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए हैं।

                                                                                                - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा।

--------

हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई के मूड में : अनिल विज

'' मैंने पहले भी कहा था कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। सरकार बार-बार विनम्रता के साथ हर तरह के अनुरोध कर रही है। लेकिन कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि के घिराव या विरोध के नाम पर कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं दी जा सकती। हम इस बारे में विचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

                                                                                                    - अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा।

----------

राकेश टिकैत ने कहा, चढूनी के निजी विचारों से हमारा मतलब नहीं

उधर, भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी के टोहाना मामले में दिए गए बयान से इतर राकेश टिकैत ने आंदोलनकारियों का समर्थन किया है। टिकैत ने कहा कि टोहाना में बबली का विरोध करने वाले तथा जिनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई हुई है, वे सभी किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य हैं। उनकी रिहाई तक हिसार के मैयड टोल पर जाम रहेगा।

राकेश टिकैत मैयड टोल पर पहुंच भी गए। चढूनी ने बुधवार को बयान दिया था कि टोहाना में उपद्रव मचाने वालों का हमारे आंदोलन से कोई वास्‍ता नहीं है। इसके बाद टिकैत ने कहा कि चढूनी ने जो बयान दिया है, वह उनका निजी विचार हो सकता है। मैं मैयड टोल पर खाट डालकर बैठ रहा हूं और गिरफ्तार लोगों को रिहा कराकर रहूंगा। बता दें कि देर रात विधायक बबली भी चंडीगढ़ पहुंच गए। उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह से मुलाकात की। इस प्रकरण में आज शुक्रवार को सभी की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात संभव है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के चर्चित IAS खेमका का ट्वीट- सरसों व सूरजमुखी के मिले बेहतर दाम, फिर कृषि कानून काले कैसे

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.