Move to Jagran APP

हरियाणा में कोरोना संक्रमण पर स्पीकर ने जानी विधायकों की राय, भुक्कल बोलीं- विपक्ष की भी सुने सरकार

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को लेकर विधायकों की राय ली। इस दौरान विधायकों ने संक्रमण से बचाव के सुझाव दिए। विपक्ष ने कहा कि सरकार अपने फैसलों में विपक्ष का भी सहयोग ले।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 22 Apr 2021 03:46 PM (IST)Updated: Thu, 22 Apr 2021 03:46 PM (IST)
हरियाणा में कोरोना संक्रमण पर स्पीकर ने जानी विधायकों की राय, भुक्कल बोलीं- विपक्ष की भी सुने सरकार
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की फाइल फोटो।

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार दोपहर विधायकों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को लेकर वर्चुअल संवाद किया। इसमें अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसमें विधायक अपनी समस्या बता पाएंगे। इसके अलावा सरकार को सुझाव दिया जाएगा कि जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनी कमेटियों में विधायकों को भी शामिल किया जाए।

loksabha election banner

विधायक निजी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं होने से चिंतित दिखाई दिए। गुरुग्राम, फरीदाबाद ही नहीं राज्य के सभी क्षेत्रों के विधायकों ने बढ़ती संक्रमण दर को चिंताजनक बताया। विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने विधायकों से कहा कि जनता पर चुने हुए प्रतिनिधियों का ज्यादा असर होता है। इसलिए विधायक अपने क्षेत्रों में न सिर्फ वैक्सीनेशन के कैंप लगवाएं, बल्कि लोगों से यह भी अपील करें कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें। इसके लिए वे सामाजिक, धार्मिंक संगठनों का भी साथ लें।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने साधा निशाना, ट्विटर पर लिखा- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे

महामारी को रोकने के लिए विपक्ष का भी सहयोग ले सरकार

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ शासन-प्रशासन के कार्यों से लेकर सत्ताधारी नेताओं द्वारा राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को महामारी को रोकने के लिए विपक्ष का भी सहयोग लेना चाहिए। भुक्कल के अलावा रोहतक के विधायक बीबी बतरा ने कहा कि प्रदेश और जिला स्तर की प्रत्येक कमेटी में विपक्ष के नेताओं को शामिल करना चाहिए। बतरा ने कहा कि 50 से अधिक बेड वाले नर्सिंग होम या अस्पतालों के बेड कमेटियों की निगरानी में ही दिए जाएं। रेमडेसिविर इंजेक्शन से लेकर कोराेना संक्रमण रोकने की दवा पर भी कमेटी की निगरानी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: पटियाला में महिला के चेहरे पर टेप लपेटकर हत्या, बेटे के आफिस के रास्ते घर में घुसे हत्यारे 

लाकडाउन नहीं तो बाजारों के खुलने का समय हो निर्धारित

गुरुग्राम से भाजपा विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि उनके शहर में हालात बदतर हो रहे हैं। वे गुरुग्राम स्वयं भी अपने किसी परिजन को भी बेड उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि लाकडाउन से स्थिति काबू आती हो तो उस पर भी विचार किया जाए। अन्यथा बाजारों के खुलने और बंद होने का समय तो अवश्य निर्धारित हो। अंबाला से विधायक असीम गोयल ने सिंगला के कथन पर कहा कि सरकार बाजारों के बंद होने का समय सायं छह बजे तय कर सकती है। कांग्रेस के बीबी बतरा ने भी इसका समर्थन किया।

चुने हुए प्रतिनिधियों का सहयोग नहीं ले रहे हैं निगरानी अधिकारी

भाजपा विधायक सुधीर सिंगला ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना मामलों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई हुई है। गुरुग्राम के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता बुधवार को उनके शहर आए और उन्होंने अस्पतालों को दौरा किया मगर चुने हुए प्रतिनिधि के नाते उन्हें सूचित भी नहीं किया। सिंगला ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के मुकाबले अधिकारियों का जनता से सीधा संवाद कम होता है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में दौरा करते समय चुने हुए प्रतिनिधियों का सहयोग अवश्य लेना चाहिए।

मंडियों में बारदाने के अभाव में बंद है सरकारी खरीद

विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बताया कि असंध मंडी में बारदाने के अभाव में पिछले एक सप्ताह से सरकारी खरीद बंद है। ऐसे में किसान अपनी फसल लेकर मंडी में ही रुके हुए हैं। मंडी में सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को बुरा हाल है, इसलिए सरकार को बारदाने का इंतजाम करके पूरे प्रदेश की मंडियों में तत्परता के साथ सरकारी खरीद करवानी चाहिए, ताकि किसान मंडियों में कोरोना संक्रमण से बच सके।

नैना चौटाला ने गांवों में वैक्सीनेशन को लेकर हो रहे दुष्प्रचार पर जताई चिंता

जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना चौटाला ने गांवों में वैक्सीनेशन को लेकर हो रहे दुष्प्रचार पर चिंता जताते हुए बताया कि 60 साल से ऊपर की महिलाओं में अनर्गल अफवाह फैली हुई हैं। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि सरकार वैक्सीन इसलिए मुफ्त में लगवा रही है कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को पेंशन नहीं देनी पड़े। बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने भी इस अफवाह पर कहा कि सरकार को मजबूत प्रचार तंत्र से ऐसी अफवाहों को रोकना चाहिए। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से वैक्सीन लगाने कैंप भी लगाए जाने चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.