Move to Jagran APP

एटीएम में डालो खाली बोतल व रैपर, मिलेंगे रुपये

पंचकूला को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में एटीएम लगाई जाएंगी, जिसमें एक बोतल डालने पर एक रुपया, प्लास्टिक डालने पर 25 पैसे मिलेंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 17 Apr 2018 01:33 PM (IST)Updated: Thu, 19 Apr 2018 08:49 PM (IST)
एटीएम में डालो खाली बोतल व रैपर, मिलेंगे रुपये
एटीएम में डालो खाली बोतल व रैपर, मिलेंगे रुपये

पंचकूला [राजेश मलकानियां]। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में एटीएम लगाई जाएंगी, जिसमें एक बोतल डालने पर एक रुपया, प्लास्टिक डालने पर 25 पैसे मिलेंगे। यह मशीन शहर से कचरा इकट्ठा करने वालों के लिए लगाई जाएगी, जो कि कमर्शियल एरिया से बोतलें, कबाड़, प्लास्टिक इकट्ठा करते हैं।

loksabha election banner

इन लोगों को ई-बॉल्ट की सुविधा होगी, ताकि बोतल, प्लास्टिक डालते ही पैसा उनके खाते में पहुंच जाए। पहले पैसा बोतल या प्लास्टिक डालते एटीएम की तरह साथ ही निकालने की योजना थी, लेकिन चोरी के डर के चलते ई-बॉल्ट के जरिए अब पैसा मिलेगा।

इन चीजों पर मिलेगा पैसा

नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल ने बताया कि शहर में लोग चलते-फिरते कोल्ड ड्रिंक या शराब पीने के बाद बोतलें कहीं पर भी फेंक देते हैं। जिन्हें कबाड़ उठाने वाले ले जाते हैं। इन लोगों को निर्धारित पैसे से भी कम पैसा मिलता है, लेकिन एटीएम लगने के बाद प्लास्टिक बोतल एक रुपये, कांच की बोतल दो रुपये, पान मसाला का खाली पैकेट-10 पैसे, चिप्स पैकेट 25 पैसे में बिकेगा। जो कि उन्हें मशीन में लाकर डालना है। इस मशीन में कबाड़ उठाने वालों की डिटेल होगी, जिसे सेलेक्ट करने के बाद उनके अकाउंट में पैसा पहुंच जाएगा।

लगेंगे अंडरग्राउंड डस्टबिन

नगर निगम द्वारा शहर के चार कमर्शियल स्थानों पर अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया गया। 1100-1100 लीटर के डस्टबिन, जिसमें सूखा और गीला कचरा अलग करके डाला जाएगा। 22 लीटर अंडरग्राउंड डस्टबिन पर 10 लाख रुपये की लागत आएगी। सेक्टर-7, 20, 15, 8 की कमर्शियल साइट पर यह डस्टबिन रखे जाएंगे। हाईड्रोलिक मशीन के जरिए रोजाना कूड़ा उठा लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह अंडरग्राउंड डस्टबिन चंडीगढ़ सेक्टर-22 में भी लगा हुआ है।

स्टडी टूर पर जाएंगे निगम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

वहीं, झूरीवाला में लगने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को बेहतर एवं कारगर ढंग से तैयार करने के उद्देश्य से नगर निगम पंचकूला के अधिकारी, पार्षद, विधायक एवं रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिशन के सदस्य हैदराबाद स्टडी टूर पर जाएंगे। चार दिवसीय स्टडी टूर में लगभग 18 से 20 लोग शामिल होंगे। निगम के कमिश्नर राजेश जोगपाल ने बताया कि हैदराबाद के रामकी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगा हुआ है, जिसकी विशेषताओं को देखने के बाद उन्हें पंचकूला मेें भी लागू किया जाएगा।

हैदराबाद में लगे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कचरे के निपटारे के दौरान बिल्कुल बदबू नहीं आती है। इससे नजदीक एरिए में रह रहे लोगों को परेशानी नहीं होती है। जोगपाल ने बताया कि स्टडी टूर में निगम पार्षदों के साथ रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस के कुछ प्रतिनिधियों को भी स्टडी टूर पर साथ ले जाएगा।

स्टडी टूर के लिए हैदराबाद का चयन कर लिया गया है, जोकि 22 अप्रैल के बाद जाएगा। इस टूर में पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा, डिप्टी मेयर सुनील तलवाड़, पार्षद सीबी गोयल, सेक्टर-23, 24, 25 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो बोली महिला- लिफ्ट लेकर बैठी थी, युवक ने किया दुष्कर्म


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.