Move to Jagran APP

हरियाणा में फिर अधिकारियों के तबादले, राज्‍य सरकार ने छह एचसीएस अफसर बदले

Haryana Transfer हरियाणा की भाजपा - जजपा सरकार ने एक बार फिर राज्‍य में प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्‍य सरकार ने छह एसपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस तबादले से राज्‍य के कई जिलों में अधिकारी बदल गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 08:21 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 08:21 PM (IST)
हरियाणा में फिर अधिकारियों के तबादले, राज्‍य सरकार ने छह एचसीएस अफसर बदले
हरियाणा सरकार ने राज्‍य में छह एससीएस अफसरों के तबादल किए है। (सांकेतिक फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा -जजपा सरकार ने राज्‍य में फिर अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकाारने राज्‍य के एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। बिलासपुर के एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल को नगर निगम यमुनानगर का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है। यमुनानगर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह को बिलासपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है।

loksabha election banner

भिवानी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और तोशाम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गौरव गुप्ता को रोहतक जिला परिषद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा महम का  खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बनाया गया है।  कैथल जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंचल भास्कर को हिसार जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हिसार वन काा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नियुक्त किया गया।

हिसार की जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुका को जींद जिला परिषद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जुलाना का खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बनाया  गया है। नूंह जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकिता वर्मा को सोनीपत जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा गन्‍नौर का खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बनाया गया है।

आइपीएस राहुल शर्मा को सलेक्शन ग्रेड

हरियाणा सरकार ने 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी राहुल शर्मा को पहली जनवरी 2022 से पे-मेट्रिक्स में लेवल-13 में सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया है।

किसान पुरस्कार के लिए आवेदन 30 जनवरी तक

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान पुरस्कार के लिए पंजीकरण की तिथि को 30 जनवरी तक बढा दिया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकें। योजना के तहत कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए चयनित किसानों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकों जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबंंधन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों, टिकाऊ कृषि को अपनाने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए www.agriharyana.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.