Move to Jagran APP

सियासी बदलाव के बाद अब अफसरशाही में बड़े फेरबदल की बारी, दिखेगा दुष्‍यंत चौटाला का असर

हरियाणा में सियासी परिवर्तन के बाद अब बड़े प्रशासनिक तैयार की जा रही है। राज्‍य में नौकरशाही में बदलाव का खाका तैयार हो गया है। इसमें डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला का भी असर दिखेगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 30 Oct 2019 11:28 AM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 11:30 AM (IST)
सियासी बदलाव के बाद अब अफसरशाही में बड़े फेरबदल की बारी, दिखेगा दुष्‍यंत चौटाला का असर
सियासी बदलाव के बाद अब अफसरशाही में बड़े फेरबदल की बारी, दिखेगा दुष्‍यंत चौटाला का असर

चंडीगढ़, [सुधीर तंवर]। हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अब अफसरशाही में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अफसरों समेत सीनियर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को नए सिरे से जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। सीएमओ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पसंदीदा अफसरों के साथ ही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पसंद के भी अफसरों का दखल रहेगा। कई जिलों में दुष्यंत की पसंद के आइएएस और आइपीएस की पोस्टिंग तय है।

loksabha election banner

सीएमओ और सचिवालय में तैनात कई अफसरों का तबादला तय, डीसी-एसपी भी बदलेंगे

विधानसभा चुनाव से पहले एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से जमे या फिर अपने गृह जिलों में तैनात अफसरों को चुनाव आयोग के निर्देश पर दूसरे जिलों में भेजा गया था। इसके अलावा हरियाणा सचिवालय में तैनात वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों में भी बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ। अब यह अधिकारी फिर से पुराने पदों पर लौटने की जुगत में हैं।

दुष्यंत चौटाला के नजदीकी अफसरों को मिलेगी तरजीह, कुछ की सीएमओ में एंट्री पक्की

सबसे बड़ा बदलाव सीएमओ में होना है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला अब विधायक बन चुके। ऐसे में उनकी जगह किसी नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। अमूमन नई सरकार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी नए ही होते हैं, लेकिन मौजूदा प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के सरकार से बेहतरीन सामंजस्य और मुश्किलों का तोड़ निकालने का कारगर कौशल उनके लिए ढाल बनेगा।

मुख्यमंत्री की पहली पारी में कर्मचारी आंदोलनों सहित कई मौके आए जब संकट में पड़ी सरकार को खुल्लर ने बड़ी होशियारी से मुसीबत से बाहर निकाला। ऐसे में वह इस पद पर बरकरार रहेंगे, यह लगभग तय है। एक और सुधार कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल ओएसडी नीरज दफ्तौर, ओएसडी अमरेंद्र सिंह को भी मुख्यमंत्री से नजदीकियों का फायदा मिलेगा।

चौटाला परिवार से जुड़े अफसरों को मिल सकते हैं अहम पद

प्रशासनिक और पुलिस अफसरों में बड़ा तबका ऐसा है जो चौटाला परिवार के 15 साल के राजनीतिक वनवास के बावजूद अंदरखाते उनसे जुड़ा रहा। अब विभिन्न सरकारों में हाशिये पर रहे यह अफसर अब महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होंगे। कई जिलों में डीसी-एसपी दुष्यंत चौटाला की पसंद के होंगे तो चंडीगढ़ में भी अहम पदों पर उनके नजदीकी अफसर तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला को उपमुख्‍यमंत्री बनाने पर उठा बड़ा सवाल, हाई कोर्ट में दी गई चुनौती

अगले महीने मिलेंगे नए गृह सचिव और वित्तायुक्त

सरकार में सबसे अहम माने जाने वाले गृह सचिव और वित्तायुक्त के पदों पर नई नियुक्तियां होनी हैं। मौजूदा गृह सचिव और वित्तायुक्त नवराज संधू 30 नवंबर को रिटायर हो जाएंगी। 1984 बैच की आइएएस ने पहली अगस्त को ही गृह सचिव का पद संभाला था। उनकी रिटायरमेंट के बाद दोनों पदों पर अलग-अलग आइएएस अफसर लगाए जाएंगे। इसी तरह तीन महीने के सेवा विस्तार पर चल रहे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो भी 31 नवंबर को सेवानिवृत्त होने हैं। हालांकि उनके बेहतरीन कार्यप्रणाली के चलते उन्हें एक बार फिर एक्सटेंशन मिल सकती है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: Deputy CM दुष्‍यंत चौटाला का हुड्डा पर हमला, कहा- CLU में घोटाला कर हरियाणा को लूटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.