Move to Jagran APP

शहीदी दिवस पर निफा की नशा नहीं रक्तदान कीजिए मुहिम, 90 हजार यूनिट ब्लड एकत्र करने का लक्ष्य

निफा शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को 90 हजार यूनिट रक्तदान से श्रद्धांजलि देगी। शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 1500 रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। मुहिम मेें ब्रह्मकुमारी राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (एनबीटीसी) इंडियन रेडक्रास सोसायटी शामिल होंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 04:05 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 04:05 PM (IST)
शहीदी दिवस पर निफा की नशा नहीं रक्तदान कीजिए मुहिम, 90 हजार यूनिट ब्लड एकत्र करने का लक्ष्य
शहीदी दिवस पर निफा करेगी 90 हजार यूनिट रक्त एकत्र। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। नशा नहीं, रक्तदान कीजिए। युवाओं को इस संदेश के साथ सामाजिक संस्था नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वें शहीदी दिवस पर 23 मार्च को पूरे देश में 90 हजार यूनिट रक्त जुटाएगी। ब्रह्मकुमारी, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (एनबीटीसी), इंडियन रेडक्रास सोसायटी और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान में 1500 रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। लक्ष्य यह कि कोरोना काल में जरूरतमंदों को खून की कमी न रहे।

prime article banner

चंडीगढ़ में बुधवार को पत्रकारों से रू-ब-रू निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नूू ने संकटकाल में रक्तदान और प्लाज्मा की कमी को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय मुहिम के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान शहीद भगत सिंह के भतीजे सरदार अभय सिंह संधूू, शहीद सुखदेव के पोते अनुज थापर के साथ ही हरियाणा रेडक्रास सोसायटी व पंजाब एड्स कंट्रोल सोसायटी के कई अधिकारी उनके साथ थे।

रक्तदान सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय युवा अवार्ड विजेता और गिनीज बुक आफ बुक वर्ल्ड रिकार्ड में छह बार नाम दर्ज करा चुकी निफा सातवीं बार राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविरों के लिए नाम दर्ज कराएगी। निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नूू ने बताया कि शहीदी दिवस पर करीब 700 रक्तदान शिविर संस्था द्वारा आयोजित किए जाएंगे, जबकि 800 रक्तदान शिविर ब्रह्मकुमारी, एनबीटीसी, भारतीय रेडक्रास सोसायटी और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से होंगे।

ये नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

रक्तदान की राष्ट्रव्यापी मुहिम में शहीद भगत सिंह के भतीजे सरदार अभय सिंह संधूू, शहीद सुखदेव के पोते अनुज थापर और शहीद सुखदेव के भतीजे सत्यशील राजगुरु के साथ ही बालीवुड, खेल जगत और कारपोरेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। फिल्म अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गायक कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान, निर्माता-निर्देशक करण राजदान, रंगमंच के कलाकार मोहन जोशी, बांबे स्टाक एक्सचेंज के सीईओ सतीश चौहान ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अक्षय कुमार, सनी देयोल, एश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी, प्रभात, अंतरराष्ट्रीय बाक्सर मैरी काम, फुटबालर बाइचुंग भूटिया सहित अन्य कई हस्तियों से रक्तदान कैंपेन में शामिल होने के लिए बातचीत चल रही है।

प्रतिभागियों को मिलेंगे हस्तियों के डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रशस्ति पत्र

रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रसिद्ध हस्तियों के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। निफा प्रधान ने बताया कि संस्था द्वारा एक साफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है जिसमें सभी रक्तदाताओं के नाम होंगे। वेबसाइट देखकर कोई भी जरूरतमंद पूरे देश में रक्तदान के लिए इनसे संपर्क कर सकेगा। खास बात यह कि पहली बार बालीवुड गायक कैलाश खेर द्वारा रक्तदान पर आधारित विशेष गाना तैयार किया जा रहा है जो युवाओं को प्रेरित करेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.