Move to Jagran APP

निगेटिव सोच से बचें अन्‍यथा हो जाएंगे कोरोना पॉजिटिव, हरियाणा में Covid-19 फिर दिखा रहा तेवर

नकारात्‍मक सोच से आप कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इसीलिए काेराेना से बचकर रहें। हरियाणा में काेरोना वायरस फिर कड़े तेवर दिखा रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 07:19 PM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 07:44 AM (IST)
निगेटिव सोच से बचें अन्‍यथा हो जाएंगे कोरोना पॉजिटिव, हरियाणा में Covid-19 फिर दिखा रहा तेवर
निगेटिव सोच से बचें अन्‍यथा हो जाएंगे कोरोना पॉजिटिव, हरियाणा में Covid-19 फिर दिखा रहा तेवर

चंडीगढ़, [सुधीर तंवर]। नकारात्‍मक सोच से बच कर रहें, अन्‍यथा कोरोना आपको अपनी चपेट में ले लेगा। नकारात्‍मक सोच आपको कोरोना पॉजिटिव बना सकता है। हरियाणा में कोरोना वायरस फिर से तेवर दिखाने लगा है। शुरुआती दौर में कोरोना से जंग में शासन-प्रशासन की मुहिम में सभी ने सहयोग दिया जिससे हम इस महामारी को बैकफुट लाने में कामयाब रहे।

loksabha election banner

लॉक डाउन हटने के बाद जैसे-जैसे लोगों ने इसे हलके में लेना शुरू किया तो संक्रमण का ग्राफ फिर से बढऩे लगा। हालांकि लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि महामारी को हराने वाले लोगों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ती जा रही है। अगर कोरोना के प्रति निगेटिव सोच रखी तो पॉजिटिव होने में देर नहीं लगेगी।

महामारी से डरने की नहीं जरूरत, बचाव ही कोरोना का सबसे बड़ा इलाज

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि फिलहाल फिर से लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है। यदि प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो ठीक होने वालों का ग्राफ भी तो लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें होम आइसोलेट लोगों के घर हर दूसरे दिन पहुंचकर जांच करेंगी और उन्हेंं दवाइयां देंगी। रोहतक, करनाल व अग्रोहा में तीन और कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर बनाए हैं जहां हर तरह की सुविधाएं होंगे। प्रत्येक सेंटर में 100 मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

-----------

महामारी से जंग में राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की स्थिति

-संक्रमित मरीजों की संख्या में 15वें स्थान पर।

-एक लाख मरीजों वाला 15वां राज्य।

-एक महीने से रोजाना औसतन 3.72 फीसद की दर से बढ़ रहे मरीज।

-184 दिन में थे 50 हजार मरीज, 28 दिन में एक लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा।

-सैंपल लेने में 16वें स्थान पर।

-सक्रिय मरीजों के मामले में 13वें स्थान पर।

-रिकवरी रेट में 18वें स्थान पर।

-मौतों के मामले में 12वें स्थान पर।

-------

यह भी जानना है जरूरी

- 2,29,665 लोग रखे गए हैं अभी तक निगरानी में।

-1,08,632 लोग निगरानी अवधि कर चुके पूरी।

-1,21,033 लोग अभी भी निगरानी में।

-15,94,079 लोगों के लिए गए सैंपल।

-14,83,521 सैंपल मिले निगेटिव।

-6,785 की रिपोर्ट का इंतजार

-1,03,773 की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव। इनमें 68,513 पुरुष और 35,247 महिलाएं, 13 ट्रांसजेंडर।

-81,690 मरीज हरा चुके कोरोना को।

-21,014 लोग अस्पतालों में हैं भर्ती।

-1,069 मरीजों की हो चुकी मौत, इनमें 745 पुरुष और 324 महिलाएं।

-6.54 फीसद है पॉजिटिव रेट।

-78.72 फीसद रिकवरी रेट।

-1.03 फीसद मृत्यु दर।

-प्रत्येक दस लाख लोगों पर 62,883 के लिए जा रहे सैंपल।

-27 दिन में दोगुने हो रहे मरीज।

-------

हर चार दिन में मिल रहे दस हजार नए मरीज

केस            तिथि

पहला केस- 4 मार्च

10,000 -20 जून

20,000 -11 जुलाई

30,000 -25 जुलाई

40,000 -7 अगस्त

50,000 -20 अगस्त

60,000 -28 अगस्त

70,000 -3 सितंबर

80,000 -8 सितंबर

90,000 -12 सितंबर

1,00,000 -16 सितंबर

--------

हर चार में मारे जा रहे सौ लोग

मौत             तिथि

पहली मौत -6 अप्रैल

100 -15 जून

200 -26 जून

300 -12 जुलाई

400 -28 जुलाई

500 -11 अगस्त

600 -23 अगस्त

700 -1 सितंबर

800 -6 सितंबर

900 -10 सितंबर

1000 -14 सितंबर

------

रोजाना 25 हजार लोगों की जांच

जांच -        तिथि

पहली जांच -3 अप्रैल

एक लाख -26 मई

दो लाख -18 जून

तीन लाख -5 जुलाई

चार लाख -15 जुलाई

पांच लाख -24 जुलाई

छह लाख -30 जुलाई

सात लाख -7 अगस्त

आठ लाख -13 अगस्त

नौ लाख -20 अगस्त

दस लाख -25 अगस्त

11 लाख -29 अगस्त

12 लाख -3 सितंबर

13 लाख -7 सितंबर

14 लाख -11 सितंबर

15 लाख -14 सितंबर

16 लाख -18 सितंबर

-------

चढ़ता गया कोरोना को हराने वालों का ग्राफ

रिकवरी -                      तिथि

पहला मरीज ठीक हुआ -29 मार्च

10,000 मरीज ठीक -1 जुलाई

20,000 मरीज ठीक -20 जुलाई

30,000 मरीज ठीक -3 अगस्त

40,000 मरीज ठीक -17 अगस्त

50,000 मरीज ठीक -29 अगस्त

60,000 मरीज ठीक -6 सितंबर

70,000 मरीज ठीक -12 सितंबर

80,000 मरीज ठीक -17 सितंबर

--------

अस्पतालों में ऐसे बढ़ते रहे मरीज

अस्पतालों में भर्ती मरीज -   तिथि

एक साथ 14 विदेशी भर्ती -4 मार्च

1000 मरीज -31 मई

2000 मरीज -4 जून

3000 मरीज -8 जून

4000 मरीज -14 जून

5000 मरीज -14 जुलाई

6000 मरीज -19 जुलाई

7000 मरीज -16 अगस्त

8000 मरीज -21 अगस्त

9000 मरीज -24 अगस्त

10,000 मरीज -28 अगस्त

11,000 मरीज -31 अगस्त

12,000 मरीज -2 सितंबर

13,000 मरीज -3 सितंबर

14,000 मरीज -4 सितंबर

15,000 मरीज -6 सितंबर

16,000 मरीज -7 सितंबर

17,000 मरीज -9 सितंबर

18,000 मरीज -10 सितंबर

19,000 मरीज -12 सितंबर

20,000 मरीज -13 सितंबर

21,000 मरीज -16 सितंबर।

यह भी पढ़ें: Agriculture Bill 2020 की खूबी-खामी पर ध्‍यान नहीं, बस किसान वोट बैंक की राजनीति, पंजाब के दलों मेें मची होड़


यह भी पढ़ें: हरियाणा की महिला IAS अफसर काे त्रिपुरा बुलाने पर अड़ी वहां की सरकार, जानें क्‍या है पूरा मामला


यह भी पढ़ें: Harsimrat Kaur Badal Resigned: कृषि विधेयकों के विरोध में हरसिमरत काैर बादल का केंद्रीय कैबिनेट से इस्‍तीफा

यह भी पढ़ें: रुक जाना न कहीं हार के: 10 लाख पैकेज की जाॅब छाेड़ी, पकाैड़े व दूध बेच रहे हैं हरियाणा के प्रदीप


यह भी पढ़ें: 21 सितंबर से 40 और स्पेशल ट्रेनें उतरेंगी पटरी पर, रिजर्वेशन के लिए मिलेगा दस दिन का समय

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.