Move to Jagran APP

हरियाणा में विधायक फिर करा सकेंगे 5-5 करोड़ रुपये के विकास कार्य, अब तक 239 करोड़ के काम हो चुके स्वीकृत

हरियाणा में विधायक पांच-पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य करवा सकेंगे। अब तक विधायकों के 239 करोड़ रुपये के काम स्वीकृत हो चुके हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 16 Mar 2021 07:28 PM (IST)Updated: Tue, 16 Mar 2021 07:28 PM (IST)
हरियाणा में विधायक फिर करा सकेंगे 5-5 करोड़ रुपये के विकास कार्य, अब तक 239 करोड़ के काम हो चुके स्वीकृत
हरियाणा में विधायक करा सकेंगे 5-5 करोड़ रुपये के विकास कार्य। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने की सुविधा मिलेगी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में कहा कि जो भी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों का एस्टीमेट बनाकर पंचायत विभाग को समय रहते भिजवा देंगे, उनके कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कराया जाएगा।

loksabha election banner

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान एक विधायक के सवाल का जवाब दे रहे थे। डिप्टी सीएम ने बताया कि 20 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, जिसके तहत प्रत्येक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों की सिफारिश कर सकते हैं। बीच में कोरोना काल की वजह से कई हलकों में यह काम नहीं हो पाए। लिहाजा अब नए सिरे से विधायकों के यह काम कराए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: हुड्डा ने खोला अनिल विज की उम्र का राज, कहा- Age 18 वर्ष, 50 साल का राजनीतिक तजुर्बा

उप मुख्य़मंत्री ने सदन में बताया कि इस योजना के तहत अब तक 239 करोड़ रुपये तक के विकास कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। सरकार समय के साथ अपनी घोषणा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त वर्ष 2020-21 के आरंभ में कोरोना महामारी के कारण काम अवश्य प्रभावित हुआ था परंतु अब फिर सुचारू हो गया है। उन्होंने बेरी, दादरी, इसराना, नारनौंद और कालका विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे विकास कार्यों का एस्टीमेट बनाकर जल्दी भेजें, ताकि धनराशि जारी की जा सके।

यह भी पढ़ें: 'अनोखी' बीमारी से बेटे की मौत के बाद चंडीगढ़ की शिक्षिका ने बनाया ट्रस्ट, बन गई सैकड़ों की मां

हिसार में होगी पायलट प्रशिक्षण की सुविधा, बनेगा फ्लाइंग क्लब

हिसार में पायलट प्रशिक्षण के लिए फ्लाइंग क्लब बनाया जाएगा और हिसार हवाई अड्डे का दूसरा चरण वर्ष 2022 के अंत तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रश्नकाल के दौरान दी। उन्होंने बताया कि हिसार हवाई अड्डे के दूसरे चरण का निर्माण कार्य इसी साल पांच फरवरी को शुरू हो चुका है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर तक पूरा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: पंजाबी होगा आप का सीएम उम्मीदवार, पंजाब चुनाव से पहले होगी नाम की घोषणा

सरकार का प्रयास है कि हरियाणा का एकमात्र एयरपोर्ट हिसार हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बने। उड़ान योजना के तहत हिसार से देहरादून, धर्मशाला व चंडीगढ़ के लिए उड़ान शुरू हो चुकी हैं। हिसार में जो एविएशन हब है, उसमें डिफेंस व एविएशन से संबंधित अन्य निर्माण उद्योग स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्पाइस जेट कंपनी के साथ हरियाणा सरकार का समझौता हो चुका है, जिसके तहत फ्लाइंग क्लब हिसार में स्थापित किया जाएगा जिसमें 100 पायलटों को प्रशिक्षण देने की सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब में छह कर्मियों को मृत बता दूसरों को नौकरी पर रखने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पांच अधिकारी सस्पेंड

एसवाईएल को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

बजट सत्र के दौरान सदन में सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के पानी को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एसवाईएल का पानी लाने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेसियों से सवाल करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस अपने घर में चर्चा कर इस बारे में फैसला ले क्योंकि एसवाईएल के निर्माण को लेकर पंजाब में कांग्रेस के घोषणा पत्र में कांग्रेसियों ने एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं होने देने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है कि एसवाईएल का निर्माण हो और इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.