Move to Jagran APP

हरियाणा विस का जूता प्रकरण पुलिस में पहुंचा, दलाल ने चौटाला के खिलाफ दी शिकायत

हरियाणा विधानसभा में अभय चौटाला और करण सिंह दलाल द्वारा एक-दूसरे पर जूते उतार लेने का मामला चंडीगढ़ पुलिस में पहुंच गया है। दलाल ने चौटाला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 12:25 PM (IST)Updated: Wed, 12 Sep 2018 05:05 PM (IST)
हरियाणा विस का जूता प्रकरण पुलिस में पहुंचा, दलाल ने चौटाला के खिलाफ दी शिकायत
हरियाणा विस का जूता प्रकरण पुलिस में पहुंचा, दलाल ने चौटाला के खिलाफ दी शिकायत

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल और इनेलो विधायक दल के नेता अभय चौटाला द्वारा एक-दूसरे को जूते दिखाने का मामला पुलिस में पहुंच गया है। कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने इस बारे में अभय चौटाला के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी है।

loksabha election banner

दलाल का आरोप- अभय ने मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी

करण दलाल ने बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर तीन थाने में अभय चौटाला के खिलाफ लिखित शिकायत दी। करण दलाल ने शिकायत में मंत्रियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। पुलिस में शिकायत देने के बाद करण दलाल ने कहा, इस मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में भी एफिडेविट दूंगा।

 कहा, पटियाला हाउस कोर्ट में भी एफिडेविट अभय चा‍ैटाला की जमानत रद करने की मांग करुंगा

दलाल ने कहा कि अभय चौटाला के खिलाफ चल रहे केस का मुख्य गवाह हूं।  मुझे और मेरे परिवार को कल सदन में अभय ने यह कहा कि मैं सबको देख लूंगा। इस तरह अभय चौटाला ने मुझे और मेरे परिवार को  सीधी धमकी है। ऐसे में मैं कोर्ट में अभय की जमानत रद करने की मांग करूंगा।

बता दें कि हरियाणा‍ विधानसभा में मंगलवार को उस समय बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण हालत पैदा हो गई थी। सदन में कांग्रेस के वरिष्‍ठ विधायक करण सिंह दलाल और इनेलो विधायक व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के बीच भिड़ंत हो गई थी। शब्‍दों की सीमाएं लांधने के संग-संग सदन की मर्यादा भी इस दौरान ताक पर रख दी गई। आपे से बाहर हुए कांग्रेस विधायक दलाल और चौटाला ने एक-दूसरे पर जूते निकाल लिये। करण दलाल को इस व्‍यवहार के लिए विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया। दूसरी आेर, करण दलाल ने अपने निलंबन को अदालत में चुनौती देने की बात कही। वित्‍तमंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने दलाल और चौटाला के खिलाफ निंदा प्रस्‍ताव पेश किया।

करन दलाल और अभय चौटाला ने एक-दूसरे पर जूते निकाले, हुई गाली गलौज

विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस के वरिष्‍ठ विधायक और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला में नोकझोंक हो गई। दाेनों की कहासुनी बढ़ती चली गई और इस दौरान शब्‍दों की मर्यादा टूट गई। इसके बाद दोनों आमने-सामने हो गए अौर उनके बीच भिड़ंत की नौबत आ गई। इस दौरान आपे से बाहर आए करण सिंह दलाल और अभय चौटाला ने अपने जूते निकाल लिये।

यह भी पढ़ें: आत्महत्या करने वाले पहले दे देते हैं संकेत, ध्यान रखें... ये हैं लक्षण

विवाद उस समय शुरू हुआ जब विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा प्रदेश को कलंकित कहे जाने के मुद्दे पर करण सिंह दलाल के खिलाफ़ भाजपा विधायकों द्वारा प्रस्ताव लाए जाने पर समर्थन करने की कही। इस पर करण सिंह दलाल भड़क गए आैर चौटाला पर बिफर पड़े। दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। 

यह भी पढ़ें: जिंदगी ने हराया तो हौसले ने जिताया, दर्द को खुशी में बदलने की है इस सुंदरी की कहानी

इसके बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्‍य सदस्‍यों ने बीच बचाव किया और दोनों सदस्‍यों को अलग किया। हालत यह हो गई कि मार्शलों को बीच बचाव करना पड़ा। शोर-शराबे और तनाव के कारण सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। इसके बाद अभय सिंह चौटाला ने कहा कि करण सिंह दलाल से बाहर मत निकलना मैं तेरा इलाज करता हूं।

 वित्‍तमंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु ने करण सिंह दलाल को एक साल के लिए सदन से निलंबित करने का प्रस्‍ताव रखा। इस पर चर्चा चल के बाद प्रस्‍ताव को मंजूर कर लिया। प्रस्‍ताव पर चर्चा केे दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दलाल के पक्ष में दलील रखने की कोशिश की, लेकिन यह पारित हो गया और करण सिंह दलाल को सदन की कार्यवाही से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया।

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल।

दलाल ने मेरे पिता और दादा को अपशब्द कहे : अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि करण दलाल ने पहले उन्हें अपशब्द कहे, फिर उनके पिता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और दादा चौधरी देवीलाल के बारे में अपशब्द कहे। इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया। हालांकि सदन में जब चौटाला यह बयान दे रहे थे तो अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कहा कि दलाल के मुंह से उन्हें चौधरी देवीलाल संबंधी कोई बात नहीं सुनी।

हुड्डा ने दलाल की तरफ से मांगी माफी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा,विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रघुबीर कादियान,कुलदीप शर्मा व अन्य कांग्रेस विधायकों सहित निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने दलाल को एक साल के लिए निलंबित करने को विधानसभा के नियमों के विरुद्ध बताया और निलंबन का निर्णय वापस लेने की मांग की। हुड्डा ने तो दलाल की तरफ से माफी भी मांगी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने सदन के निर्णय को पलटने से इन्‍कार कर दिया।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दलाल की बात को सदन में गलत तरीके से लिया गया। इसके बावजूद मैंने सदन में खड़े होकर जब दलाल की तरफ से माफी मांग ली तो फिर यह मामला खत्म हो जाना चाहिए था। दलाल का एक वर्ष की अवधि के लिए निलंबन सदन के नियमों के खिलाफ है। हमने अध्यक्ष को नियम भी दिखाए।

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

हुड्डा बोले, भाजपा और  इनेलो के बीच मिलीभगत

बाद में विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करण सिंह दलाल के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया। विधानसभा के बाहर आने के बाद हुड्डा ने कहा कि पूरे मामले में भाजपा और इनेलो की मिलीभगत थी। जो व्‍यक्ति (करण सिंह दलाल) अपनी सफाई देने चाहता था उसे तो बाहर निकाल दिया और जिसने जूता निकाला उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। सारा मिलीभगत दी गई।

'मैं सीबीआइ का गवाह, चौटाला का दर्द समझता हूं'

दलाल ने कहा कि वह अभय चौटाला का दर्द समझ सकते हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामलों में वह अभय के खिलाफ सीबीआइ के गवाह हैं। इसलिए चौटाला गरीबों के राशन कार्ड रद करने के मुद्दे पर सत्तापक्ष का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभय गलत बयान दे रहे हैं। दलाल ने कहा कि उन्होंने चौधरी देवीलाल के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा।

करण सिंह दलाल ने कहा- निलंबन को अदालत में चुनौती दूंगा, गीदड़ भभकी से नहीं डरता

पत्रकारों से बातचीत में करण सिंह दलाल ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा में गरीबों की हक की बात की और उनके राशन कार्ड की मामला उठाया। दलाल ने कहा, मैंने कहा कि बीपीएल के हक पर डाका डाला जा रहा है। अपने जवाब में मंत्री जी ने माना भी की 25 हजार लोगों के राशन कार्ड कटे हैं। इस प मैंने कहा कि गरीबों के हक को लूट कर हरियाणा को कलंकित किया जा रहा है। इससे बौखाला कर सारा कुछ किया गया।

दलाल ने कहा, विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला बीच में कूद पड़े। वह बीजेपी से मिले हुए हैं1 मेरे बारे में उनको हमेशा दर्द रहा है। वह पहले भी इस तरह ही गीदड़ भभकियां विधानसभा में देते रहे हैं, ले‍किन मैं इन लोगों से नहीं डरता। मैंने पहले भी इनका मुकाबला किया है और आगे भी करने में सक्षम हूं। दलाल ने कहा, मैं विधानसभा में भाजपा या इनेलो की मेहरबानी से नहीं आया है। मुझे मेरे इलाके के 36 बिरादरी के लाेगों ने चुनकर भेजा है। मैं किसी से नहीं डरता अौर ऐसे लोगों को सबक सिखाना मुझे आता है। मैंने चौटाला परिवार का हमेशा मुकाबला किया है और आगे भी करुंगा।

दलाल ने माना कि विधानसभा में उन्‍होंने भी जूता उतारा। उन्‍होंने कहा कि आज विधानसभा से अभय सिंह चौटाला को निकालना चाहिए था। वह विपक्ष का नेता है और जूते निकालता है। मैं गरीबों की आवाज उठा रहा था और उनको तो मेरा साथ देना चाहिए था। पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्‍या आपने भी जूता उतारा था तो दलाल ने कहा तो क्‍या मैं फूलाें की माला पहनाता।

दलाल ने कहा कि चौटाला परिवार के खिलाफ सीबीआइ जांच में मैंने गवाही दी है और इसी कारण ये लोग मुझसे खुन्‍नन है। मैं इनकी गीदड़ भभकियाें में नहीं आने वाला। जहां तक मुझे एक साल के विधानसभा से निकालने का मामला है जो अदालत के समक्ष इनका आदेश औंधेमु्ंह गिरेगा। इसके खिलाफ अदालत और जनता दाेनों के समक्ष हम लड़ाई लड़ेंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.