Move to Jagran APP

Corona virus: 2000 पदों के लिए 50 हजार युवाओं की आनलाइन परीक्षा स्थगित

कोरोना वायरस के डर का असर सरकारी कामकाज पर पड़ने लगा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करीब दो हजार पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 15 Mar 2020 06:58 PM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 08:45 AM (IST)
Corona virus: 2000 पदों के लिए 50 हजार युवाओं की आनलाइन परीक्षा स्थगित
Corona virus: 2000 पदों के लिए 50 हजार युवाओं की आनलाइन परीक्षा स्थगित

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस के डर का असर सरकारी कामकाज पर पड़ने लगा है। राज्य सरकार की सलाह पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करीब दो हजार पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया भी स्थगित कर दी है। सहायक लाइन मैन, उत्तर एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में विभिन्न पद तथा कौशल विकास विभाग में इन पदों की भर्ती के लिए 50 हजार युवक आनलाइन लिखित परीक्षा देने वाले थे।

loksabha election banner

आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने रविवार को 15 से 18 मार्च तक होने वाली आनलाइन लिखित परीक्षा स्थगित करने की पुष्टि की है। इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल 31 मार्च के बाद जारी किया जाएगा। आयोग ने कौशल विकास विभाग में भर्तियों के लिए चल रही दस्तावेज जांचने की प्रक्रिया भी रोक दी है। यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलनी थी, जिसकी नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 15 तारीख रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए 70 केंद्र बनाए गए थे, जबकि 16, 17 व 18 मार्च को होने वाली परीक्षाओं के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैैं, जहां अब परीक्षा नहीं होगी। भारत भूषण भारती के अनुसार कोरोना वायरल के फैलने की आशंका के मद्देनजर सावधानीवश यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक किसी भी विभाग में किसी पद की कोई परीक्षा नहीं है। इसलिए नई परीक्षा का शेड्यूल भी बाद में जारी होगा।

हाईकोर्ट के कामकाज पर पड़ेगा कोरोना का असर

कोरोना वायरस के असर की वजह से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का कामकाज भी प्रभावित हो सकता है। हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी की सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर जारी की गई एडवायजरी पर कोई निर्णय लिया जाएगा। जजों की प्रशासनिक कमेटी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की उस मांग पर भी गौर करेगी, जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की तरह हाई कोर्ट में भी केवल आवश्यक और जरूरी केस की सुनवाई हो तथा केस से जुड़े वकीलों के अलावा किसी अन्य को कोर्ट में जाने की इजाजत न दी जाए।

केस की सुनवाई स्थगित करने की अर्जी लगा सकेंगे वकील

हाईकोर्ट ने वकीलों को छूट दी है कि वर्तमान हालत के मद्देनजर यदि वे चाहें तो अपने केस की सुनवाई स्थगित करने के लिए अर्जी दायर कर सकते हैैं। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ने इस बाबत रविवार को बार एसोसिएशन को एक पत्र लिख कर जानकारी दी है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी एक आदेश जारी कर कोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया था कि सुप्रीम कोर्ट में केवल अर्जेंट केस की सुनवाई होगी। इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने अदालत परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग के आदेश जारी किए हुए हैं।

हाईकोर्ट के गेट पर तैनात रहेंगी पांच टीमें

चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम थर्मल व हैंड स्क्रीनिंग के लिए हाईकोर्ट के पांचों गेट पर तैनात कर दी गई हैैं। जांच टीमें सभी आने वालों की स्क्रीनिंग कर ही उन्हें हाई कोर्ट में अंदर जाने देंगी। कोरोना वायरस के लक्षणों की स्थिति में जांच टीम अपना काम करेगी।

राज्य के फार्मासिस्ट रहेंगे ड्यूटी पर तैनात

एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट आफ हरियाणा ने कोरोना से निपटने के लिए सभी फार्मासिस्ट के ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्णय लिया है। राज्य प्रधान विनोद दलाल और राज्य प्रेस सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि अस्पताल में हर जरूरी सामान की उपलब्धता फार्मासिस्ट द्वारा ही सुनिश्चित की जाती है।

परिचालकों को नहीं दिया गया सेनेटाइजर

हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी रोडवेज बसों में परिचालकों के पास सेनेटाइजर होने तथा बसों की सफाई के निर्देश तो जारी कर दिए, मगर रविवार को इन निर्देशों का अनुपालन नहीं नजर नहीं आया। किसी भी बस की सफाई नहीं हुई और न ही किसी परिचालक या चालक के पास सेनेटाइजर था। इस बारे में खुद परिचालकों ने फोन के जरिये सूचना दी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.