Move to Jagran APP

हरियाणा सरकार का रोडमैप- तीन साल में होगा एक लाख करोड़ का निवेश और पांच लाख युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने अपनी सरकार के अगले तीन साल का रोडमैप पेश किया है। इसके अनुसार हरियाणा में अगले तीन साल में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का लक्ष्‍य है। इसके साथ ही पांच लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 31 Aug 2021 08:20 AM (IST)Updated: Tue, 31 Aug 2021 08:20 AM (IST)
हरियाणा सरकार का रोडमैप- तीन साल में होगा एक लाख करोड़ का निवेश और पांच लाख युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री पत्रकारों से बातचीत करते हुए। (जागरण)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Roadmap of Haryana Government: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार के ढ़ाई हजार दिनों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के साथ ही भविष्य का रोडमैप भी दिखाया है। मुख्‍यमंत्री के अनुसार, अगले तीन सालों में हरियाणा सरकार का फोकस प्रदेश के विकास की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर रहेगा। इस दौरान राज्‍य में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्‍य है। इसके साथ पांच लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

prime article banner

काफी हद तक भ्रष्टाचार खत्म हो जाने का दावा करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि अगले सालों में भ्रष्टाचार को निचले स्तर पर भी खत्म किया जाएगा। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लेंगे। फाइलों का निस्तारण आनलाइन तरीके से होगा। भविष्य में हर कार्यालय फाइल मुक्त होगा। साथ ही, ई-कार्यालयों की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी। इससे फाइलों के गुम होने का झंझट खत्म होगा। एक लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य के साथ पांच लाख नौकरियां सुनिश्चित की जाएंगी।

चार दर्जन नई परियोजनाओं की दी जानकारी, अब फाइलें नहीं होंगी गुम, ई-कार्यालयों की ओर बढ़े कदम

हरियाणा सरकार ने 2500 दिनों में 50 लाख किसानों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं में वितरित किए। दीर्घकालीन परियोजनाओं के लिए वर्ष 2021-22 में 8700 करोड़ रुपये का मीडियम टर्म एक्सपेंडिचर फ्रेमवर्क रिजर्व फंड बनाया गया। मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट कार्ड पेश करने से पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात की। अपने अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल और प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर विनोद मेहता के साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने करीब चार दर्जन ऐसी परियोजनाओं की जानकारी दी, जिन पर सरकार तेजी से काम करते हुए आगे बढ़ेगी। पांच साल तक राज्य में भाजपा की सरकार रही। अब भाजपा व जजपा के गठबंधन की सरकार है।

 गांवों में विकास कार्य अब जिला परिषदों के माध्यम से, पेंशन में बढ़ोतरी महंगाई बढ़ने के अनुपात में

मुख्यमंत्री ने गांवों में होने वाले स्कूल निर्माण, चाहरदीवारी, तालाब और डिस्पेंसरी आदी के काम जिला परिषदों से कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ढ़ाई हजार रुपये मासिक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को प्राइस इंडेक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यानी पेंशन महंगाई के अनुपात में बढ़ेगी।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपये से नीचे कमाने वाले परिवार बीपीएल की श्रेणी में आएंगे। मकान सिर्फ उन्हीं लोगों को दिए जाएंगे, जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है। यदि पूरे परिवार में किसी एक सदस्य के नाम भी मकान है तो उसे मकान नहीं मिलेगा। सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट लगाने वालों को बिजली कनैक्शन प्राथमिकता के आधार पर मिलेंगे।

नहीं पनपने दी जाएंगी नई अवैध कालोनियां

- हरियाणा की 1200 अवैध कालोनियां नियमित होंगी। पहले 600 हुई थीं।

- नई अवैध कालोनियां नहीं पनपने दी जाएंगी।

- एक एकड़ से छोटे प्लाट की रजिस्टरी नहीं होगी।

- कृषि कार्यों के लिए जमीन की रजिस्टरी के बास्‍ते एनओसी मिल सकेगी।

- हर अवैध कालोनी नियमित होगी।

- नई कालोनियों को पनपने से रोकने के लिए सात-एक सख्ती से लागू करेंगे।

 ------

एनसीआर के विकास की परियोजनाओं को लगेंगे पंख

 - केएमपी के इर्दगिर्द नए शहर बसाएंगे।

- केएमपी के साथ-साथ हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर बनाया जाएगा।

- पलवल से कुंडली तक फास्ट टरेक रेलवे लाइन बनेगी। पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे

- गुरुग्राम की तर्ज पर शहरों का विकास होगा।

- पंचकूला के विकास के लिए इंटीग्रेट प्लान तैयार।

 ----------

इस तरह से दूर होगी गरीबी

 - दो लाख गरीब परिवारों की पहचान कर न्यूनतम आय एक लाख रुपये वार्षिक सुनिश्चित करेंगे।

- दीनदयाल जन आवास योजना के तहत बनेंगे सवा लाख मकान

 ---------

किसानों पर मेहरबान रहेगी सरकार

 - 2030 तक बागवानी क्षेत्र को डबल और उत्पादन को तीन गुणा करने का लक्ष्य।

- एक हजार किसान उत्पादक समूह बनेंगे।

- एक हजार किसान एटीएम स्थापित होंगे।

 --------

हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 फीसद

- पुलिस बल में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत करेंगे।

- हर जिले में मेडिकल कालेज और विश्वविद्यालय।

- ब्लाक स्तर पर लघु व मध्यम उद्योगों के लिए कलस्टर।

- सोनीपत में हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय।

 ---------

बिछेगा सड़कों और रेल पटरियों का जाल

 - हर जिला नेशनल राजमार्ग से जुड़ेगा।

- सराय कालेखां व पानीपत के बीच रीजनल रेपिड टरांजिट सिस्टम कनेक्टिविटी।

- पलवल-सोनीपत और सोहना-मानेसर के बीच हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर।

- सोनीपत तक पहुंचेगी मेट्रो।

- करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद व पंचकूला बनेंगे स्मार्ट सिटी।

- हर जिला मुख्यालय पर आक्सीजन प्‍लांट।

- गुरुग्राम में डीजल आटो की जगह ई-आटो।

- 1546 राजबाहे होंगे पक्के।

-----------

युवाओं को नियुक्‍त किया जाएगा उद्योग मित्र

 - पिंजौर में बनेगी फिल्म सिटी।

-- युवाओं को उद्योगों की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देने को उद्योग मित्र बनाएंगे।

- दो हजार हरहित स्टोर खुलेंगे। 1817 पंपों पर यह स्टोर खुलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.