Move to Jagran APP

कांग्रेस ने कहा- 400 यूनिट तक बिजली बिल माफ हो, आम लाेगों को मिले 10 हजार की मदद

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने मांग की है कि कोराेना संकट के कारण आम लोगाें को राहत दी जाए। लाेगों के 400 यूनिट तक के बिजली बिल माफ किए जाएं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 05:02 PM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 05:02 PM (IST)
कांग्रेस ने कहा- 400 यूनिट तक बिजली बिल माफ हो, आम लाेगों को मिले 10 हजार की मदद
कांग्रेस ने कहा- 400 यूनिट तक बिजली बिल माफ हो, आम लाेगों को मिले 10 हजार की मदद

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा कांग्रेस नेताओं की आज वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के जरिये मी‍टिंग हुई। इसमें कोराेना से पैदा हालत के बारे में चर्चा की गई और सरकार से कई कदम उठाने की मांग की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए तुरंत कदम उठाए। सरकार गैर आयकरदातों के खाते में एकमुश्‍त 10 हजार रुपये डाले और हर माह 7500 रुपये की मदद दें। इसके साथ ही 400 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाए। इस संबंध में कांग्रेस ने आज से ऑनलाइन 'भारत बोले' अभियान शुरू किया है।

loksabha election banner

कांग्रेस ने ऑनलाइन 'भारत बोले' अभियान शुरू किया

इसके साथ की हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत की। सैलजा ने कहा कि हरियाणा में प्रवासी मजदूरों के साथ गलत व्यवहार हुआ। हरियाणा सरकार की बदइंतजामी ने लोगों को परेशान किया। मजदूर तपती गर्मी में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजने की जो व्यवस्था थी उसमें खामी के चलते उनको काफी दिक्कतें हुईं। उत्‍तर प्रदेश की सरकार ने हरियाणा से जाने वाले मजदूरों को राज्य में प्रवेश तक नही दिया। इससे वे भीषण गर्मी में अपने बच्‍चों साथ भटकने को विवश हो गए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि लॉक डाउन लागू करने का फैसला बिना तैयारी के लिया गया। इससे लाेगों खासकर प्रवासी लोगों को भारी दिक्‍कतोें का सामना करना पड़ा। सैलजा ने कहा हरियाणा सरकार नीतियों से राज्‍य के किसान परेशान हो चुके हैं। किसानों को खेतोें में धान नहीं लगाने दिया जा रहा है। यह सरकार का गलत फैसला है। सरसों और गेहूं की खरीद की पेमेंट समय पर नहीं हुई। इसके साथ ही अब खरीद में घोटाले की खबरें मिल रही है।

कुमारी सैलजा ने बताया कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ऑन लाइन अभियान शुरू करने जा रही है। इस ऑनलाइन अभियान में राष्ट्रीय और प्रदेश के तमाम मुद्दों पर बातचीत होगी। सैलजा ने कहा इस अभियान को लेकर हरियाणा में कांग्रेस के विधायकों ,पूर्व विधायकों समेत तमाम पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करके रणनीति बनेगी।

वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में भाग लेतीं किरण चौधरी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा।

सैलजा ने विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक किरण चौधरी, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला सहित प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, विधायकों व पूर्व विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की चर्चा की। उन्‍होंने बताया के कांग्रेस अपने 'भारत बोले' अभियान के तहत लॉकडाउन से प्रभावितों लोगों के मुद्दे उठाएगी। बृहस्पतिवार 11 बजे से दोपहर दो बजे तक यह ऑनलाइन अभियान चलाया गया।

सैलजा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके तहत कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता अपनी राय रखेंगे और इसकी बाबत जनमत तैयार करेंगे। कांग्रेस इस दौरान ये मुद्दे उठाएगी-

- नॉन टैक्सपेयर के खाते में 10 हजार रुपये एकमुश्त और 7500-7500 रुपये प्रतिमाह अगले छह माह तक जमा कराए केंद्र सरकार।

-दूसरे राज्यों के कामगारों को सरकारी खर्चे पर उनके गृहक्षेत्र पहुंचाए सरकार।

-मनरेगा में काम की समयावधि 200 दिन सालाना की जाए।

कुमारी सैलजा ले बताया कि अभियान के तहत ये राज्य स्तरीय मुद्दे उठाए जाएंगे-

-धान की खेती पर प्रतिबंध को हटाए मनोहर सरकार

-बढ़ती बेरोजगारी घटाने के लिए स्वरोजगार योजनाएं तैयार करे राज्य सरकार

-400 यूनिट तक बिजली के बिल माफ करे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.