Move to Jagran APP

कोरोना का असर, हरियाणा के सचिवालय की शाखाओं में स्टाफ 50 फीसदी से भी कम

हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण का असर राज्‍य सचिवालय में भी दिख रहा है। सचिवालय में 50 फीसद से भी कम स्‍टाफ नजर आता है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 02 Sep 2020 09:39 AM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2020 09:39 AM (IST)
कोरोना का असर, हरियाणा के सचिवालय की शाखाओं में स्टाफ 50 फीसदी से भी कम
कोरोना का असर, हरियाणा के सचिवालय की शाखाओं में स्टाफ 50 फीसदी से भी कम

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में कोरोना संक्रमण का असर राज्‍य के सिविल सचिवालय पर भी पड़ रहा है और यहां इस वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सचिवालय की विभिन्‍न शाखाओं में 50 फीसदी से भी कम स्‍टाफ की उपस्थिति रहती है। सिविल सचिवालय में अब तक चार दर्जन से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। लघु सचिवालय की हेल्थ ब्रांच को तो अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

loksabha election banner

हरियाणा सिविल सचिवालय में चार दर्जन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा सिविल सचिवालय में पिछले एक सप्ताह से कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। मुख्य सचिव द्वारा सचिवालय में आने वाले बाहरी लोगों की इंट्री को पहले ही बंद किया जा चुका है। अब तक यहां पचास के करीब कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्टाफ के सदस्य शामिल हैं।

सीएम विंडो व राज्य मंत्री का सेवादार भी कोरोना की चपेट में

इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आइएएस विजेंद्र कुमार, सप्लाई एंड डिस्पोजल विभाग के महानिदेशक नितिन कुमार के स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। मंगलवार को जांच के दौरान ट्रेनिंग ब्रांच के सहायक विजय राठी, लेखा शाखा के सहायक गौरव, सीएम विंडो के सेवादार मोहित कुमार के अलावा राज्य मंत्री अनूप धानक का सेवादार मुकेश भी कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। सचिवालय में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां की अधिकतर शाखाओं में सन्नाटा पसरा नजर आता है। यहां चल रहे मंत्रियों तथा विभागों के दफ्तरों में इक्का-दुक्का कर्मचारी ही नजर आ रहे हैं।

सिविल सचिवालय में अब तक सीएम शाखा, उपमुख्यमंत्री कार्यालय, लोक संपर्क विभाग कार्यालय, सीएम विंडो के अलावा अन्य कई विभागों के कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उधर सेक्टर-17 स्थित लघु सचिवालय में भी अब तक अलग-अलग शाखाओं के नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसके चलते यहां भी पब्लिक डीलिंग को बंद कर स्टाफ कम कर दिया गया है। लघु सचिवालय की हेल्थ ब्रांच में कोरोना केस आने के बाद इसे तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। अब तक स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय, स्वास्थ्य सचिव के कार्यालय तथा निदेशालय में कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं, जिसके चलते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने एक आदेश जारी करके सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना किसी देरी के पंचकूला के नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम मनोहर बोले- नृत्य गोपाल जी खाना खाइये, फिर आप और हम मंदिर बनाने चलेंगे

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू के करीबी पर NRI से 1.60 करोड़ की ठगी का केस, खुद को बताया ओएसडी

यह भी पढ़ें: Exclusive interview में बाेले अजय चौटाला- हरियाणा में भाजपा और हम मिलकर चलाते रहेंगे राज

यह भी पढ़ें: पंजाब स्‍काॅलरशिप घोटाले से निकला 16 साल पुराना 'भूत', उलझे पंजाब के सीएम व कांग्रस सांसद

यह भी पढ़ें: हरियाणा में भाजपा के साथ चलने की जजपा की रणनीति, अजय चौटाला ने दिए भविष्‍य के बड़े संकेत

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.