Move to Jagran APP

हरियाणा में कोराेना के 789 नए केस मिले, 587 और मरीज हुए ठीक, सात की मौत

हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 789 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्‍य में इस दौरान 587 मरीज ठीक हुए लेकिन सात लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 08:15 AM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 08:15 AM (IST)
हरियाणा में कोराेना के 789 नए केस मिले, 587 और मरीज हुए ठीक, सात की मौत
हरियाणा में कोराेना के 789 नए केस मिले, 587 और मरीज हुए ठीक, सात की मौत

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना के खिलाफ जंग में निरंतर सफलता मिल रही है। मामले दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंच गई है तो रिकवरी रेट 83 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है। पॉजिटिव रेट में 0.2 फीसद तथा मृत्युदर में 0.1 फीसद की कमी आई है।पिछले 24 घंटों में 789 नए संक्रमित मिले और 587 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे। सात मरीजों ने दम तोड़ा दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 474 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही 125 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

loksabha election banner

भिवानी तथा कैथल में दो-दो, फरीदाबाद, पलवल व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा

राज्‍य में अभी तक 40 हजार 843 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 34 हजार 31 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। छह हजार 338 मरीज उपचाराधीन हैं। 16 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 149, पानीपत में 126, गुरुग्राम में 99, अंबाला में 88, रेवाड़ी में 69, पंचकूला में 61, हिसार में 36, कुरुक्षेत्र में 33, नारनौल में 32, पलवल में 27, भिवानी में 19, कैथल में 18, झज्जर में 11, फतेहाबाद में नौं, नूंह में आठ तथा जींद में चार संक्रमित मिले।

फरीदाबाद में 161, गुरुग्राम में 114, रेवाड़ी में 50, अंबाला में 48, नारनौल में 43, पानीपत व जींद में 32-32, फतेहाबाद में 24, हिसार में 18, पलवल में 17, सोनीपत में 14, नूंह में 12, कैथल में नौं, कुरुक्षेत्र में सात तथा भिवानी में तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे। भिवानी तथा कैथल में दो-दो, फरीदाबाद, पलवल व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

मामले दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंची, रिकवरी रेट 83 फीसद के पार स्थिर

प्रदेश में अभी तक 474 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 337 पुरुष और 137 महिला शामिल हैं। फरीदाबाद में 140, गुरुग्राम में 125, सोनीपत में 33, रोहतक में 24, पानीपत में 21, अंबाला में 19, करनाल में 13, नूंह व झज्जर में 12-12, रेवाड़ी में 11, हिसार, पलवल व नूंह में 10-10, कुरुक्षेत्र में नौं,भिवानी में आठ, सिरसा में सात,  जींद में छह, फतेहाबाद में चार, पंचकूला व यमुनानगर में तीन-तीन, कैथल में दो, तथा नारनौल व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

कोरोना मीटर

24 घंटे में संक्रमित : 789

24 घंटे में मौत : 7

कुल संक्रमित : 40,843

अब तक स्वस्थ : 34,031

एक्टिव केस : 6,338

कुल मौत : 474

2.86 करोड़ आबादी, दस लाख पर सक्रिय केस, 226.35, स्वस्थ दर,83.32

10 लाख पर टेस्ट,28798

100 पुष्ट मामलों पर अभी संक्रमण दर, 20.20

प्रत्येक सौ पुष्ट मामलों पर करीब तीन लोगों की हुई मौत, 1.16

2.2 फीसद पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण की दर में रोजाना औसत वृद्धि

यह‍ भी पढ़ें: Haryana Board Result 2020: 10वीं के रिजल्‍ट में छात्रा को मैथ में मिले दो नंबर, री-चेकिंग में आए 100


यह‍ भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्‍नी का बड़ा बयान कहा- पंजाब में शिअद का साथ छोड़े तो लौट सकते हैं भाजपा में


यह‍ भी पढ़ें:  अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी 

यह‍ भी पढ़ें:  अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.