Move to Jagran APP

हरियाणा की 765 फर्मों को पसंद नहीं आई वुड पॉलिसी, वन विभाग ने जब्त किए करोड़ों रुपये

हरियाणा की फर्मों को वन विभाग की वुड पॉलिसी पसंद नहीं आई। बकाया शुल्क जमा नहीं कर रही इन फर्मों द्वारा जमा कराए गए करोड़ों रुपये अब महकमे ने जब्त कर लिए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 20 Jun 2020 09:45 AM (IST)Updated: Sat, 20 Jun 2020 09:46 AM (IST)
हरियाणा की 765 फर्मों को पसंद नहीं आई वुड पॉलिसी, वन विभाग ने जब्त किए करोड़ों रुपये
हरियाणा की 765 फर्मों को पसंद नहीं आई वुड पॉलिसी, वन विभाग ने जब्त किए करोड़ों रुपये

चंडीगढ़ [सुधीर तंवर]। हरियाणा में लकड़ी आधारित 765 फर्मों को औद्योगिक इकाइयां चलाने के लिए वन विभाग द्वारा बनाई गई पॉलिसी पसंद नहीं आई। लाइसेंस और पंजीकरण की मंजूरी के बावजूद दो-तीन साल से बकाया शुल्क जमा नहीं कर रही इन फर्मों द्वारा जमा कराए गए करोड़ों रुपये अब महकमे ने जब्त कर लिए हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए हैं।

loksabha election banner

वन विभाग ने वर्ष 2017 और 2018 में लकड़ी आधारित उद्योगों के लाइसेंस देने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके तहत वुड इंडस्ट्री में शामिल लोगों को दस श्रेणियों आरा मिल, विनियर मिल, प्लाइवुड, एमडीएफ/एचडीएफ बोर्ड यूनिट, पार्टिकल बोर्ड यूनिट, एमडीएफ/एचडीएफ व पार्टिकल बोर्ड यूनिट, कत्था यूनिट, एकल चिप्पर मशीन, एकल स्लाइसर और एकल प्रेस लगाने का मौका दिया गया।

पहले साल दो हजार 622 और दूसरे साल 935 फर्मों ने वुड इंडस्ट्री के लिए आवेदन किया। कुल तीन हजार 557 आवेदनों में से 604 फर्मों का आवेदन अधूरी सूचनाओं के चलते रद कर दिया गया था। इसके बाद कुल दो हजार 953 फर्मों को 80 फीसद बकाया राशि और लाइसेंस फीस जमा करने के लिए ऑफर पत्र जारी कर दिए गए। इन फर्मों में से दो हजार 188 फर्मों ने पूरा पैसा जमा कर लाइसेंस ले लिए, जबकि 765 फर्मों ने कई नोटिसों के बावजूद बकाया शुल्क और लाइसेंस फीस जमा नहीं कराई। इस पर मुख्य वन संरक्षक ने इनके द्वारा अभी तक जमा कराई पूरी राशि जब्त करने के आदेश जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- चीन को घाटी खाली करने का अल्टीमेटम दे केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: कोरोना ने रोकी हज यात्रा, रोजा शरीफ के खलीफा बोले- घरों पर रहकर करें COVID19 के खात्मे की दुआ

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट से मिली किसानों को राहत, धान की खेती पर रोक की अधिसूचना पर ब्रेक

यह भी पढ़ें: 1962 India China War: सीना छलनी हो गया फिर भी बढ़ते रहे कदम, देश के लिए शहीद हो गए थे छोटू सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.