Move to Jagran APP

62 रेहड़ी-फड़ी वालों को दिया सेक्टर-19 में स्थान

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 62 रेहड़ी-फड़ी वालों को सेक्टर-19 में दी जगह।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 09:15 PM (IST)Updated: Fri, 14 Feb 2020 06:15 AM (IST)
62 रेहड़ी-फड़ी वालों को दिया सेक्टर-19 में स्थान
62 रेहड़ी-फड़ी वालों को दिया सेक्टर-19 में स्थान

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने 62 रेहड़ी-फड़ी वालों को सेक्टर-19 में साइट के पोजेशन प्रमाण पत्र दिए। पंचकूला में आठ जोन हैं, सभी जोन में मार्च 2020 तक जगह अलॉट कर दी जाएगी। 3718 वेंडर्स स्थाई स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। गुप्ता ने जिले के सभी रेहड़ी-फड़ी वालों को एक स्थाई काम करने के लिए जगह मिले ये हमारा उदेश्य था। आज नगर निगम ने कड़ी मेहनत करके उस उदेश्य को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को अपनी आजीविका और जीवन यापन करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। प्रदेश की मनोहर सरकार का एजेंडा है कि किसी भी गरीब आदमी को कोई कष्ट न हो। उन्होंने आयुक्त नगर निगम सुमेधा कटारिया को निर्देश दिए कि सभी 62 वेंडरों का जब्त सामान भी उन्हें लौटाया जाए, ताकि उन्हें अपना काम दौबारा शुरू करने में पैसा न लगाना पड़े। आसपास सफाई रखने की अपील की

loksabha election banner

गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के सपने को साकार करने के लिए सेक्टर-19 के सभी वेंडरों से अपील की कि वे अपने वेंडिग जोन को साफ और स्वच्छ रखें ताकि गंदगी से बीमारी न फैले और आने वाले ग्राहकों को साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने अपील की कि वे अपने सेक्टर, गावं, मौहल्ला, कॉलोनी को साफ-सुथरा रखकर पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग दे। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों के लिए दो टोल फ्री नंबर 18001802013, 1800212222220 और एक वॉट्सएप नंबर 8195882211 का भी जारी किया, ताकि कोई भी समस्या आने पर उसका तुरंत प्रभाव से निवारण हो सके। यह टोल फ्री और वॉट्सएप नंबर 24 घंटे काम करेगा। बनाई गई पॉलिसी को किया लागू

नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि भारत सरकार ने पॉलिसी बनाई थी हरियाणा सरकार ने गंभीरता से कार्य करते हुए इसको लागू किया। सेक्टर-19 का वेंडिग जोन बनकर तैयार हुआ है, इसमें ग्राहकों व वेंडरों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। वेंडिग जोन में 458 वेंडर्स अपना काम शुरू कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.