Move to Jagran APP

Union Budget 2021-22: हरियाणा में लगेंगे 30 लाख स्मार्ट बिजली मीटर, ढ़ाई लाख लग चुके

Union Budget 2021-22 केंद्रीय बजट 2021-22 में हरियाणा को कई क्षेत्रों में फायदा होगा। राज्‍श्‍ में इससे स्‍मार्ट बिजली मीटर लगाने का गति मिलेगी। राज्‍य में 30 लाख बिजली मीटर लगने हैं। राज्‍य सरकार ने अभी 10 लाख मीटर लगाने का लक्ष्‍य रखा है।

By Sunil kumar jhaEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 06:11 PM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 06:11 PM (IST)
Union Budget 2021-22: हरियाणा में लगेंगे 30 लाख स्मार्ट बिजली मीटर, ढ़ाई लाख लग चुके
हरियाणा में स्‍मार्ट मीटर लगेंगे। (फाइल फोटो )

चंडीगढ़, [सुधीर तंवर]। बिजली सुधारों के तहत केंद्रीय आम बजट में घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लगाने को तवज्जो दिए जाने से अब प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम रफ्तार पकड़ेगी। केंद्र सरकार ने हरियाणा को वर्ष 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दिया हुआ है। फिलहाल हरियाणा 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में प्रयासरत है, जिसमें से करीब ढ़ाई लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। यानी केंद्र सरकार की यह योजना हरियाणा पहले ही लागू कर चुका है।

loksabha election banner

केंद्रीय बजट में प्रावधान से पहले ही हरियाणा में चल रही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया, 10 लाख का टारगेट

पहले चरण में करनाल, पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में 10  लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। बिजली निगमों ने विभिन्न शहरों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 11 जुलाई 2018 को ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया था। हालांकि प्रदेश में अभी तक करीब ढाई लाख स्मार्ट मीटर ही लगाए जा सके हैं, लेकिन बिजली निगमों के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर ने इस अभियान में तेजी लाने के संकेत दिए हैं। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला इस प्रोजेक्ट पर अपनी निगाह रखे हुए हैं।

20 किलोवाट तक के लोड वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को प्री-पेड बिलिंग की सुविधा

ईईएसएल ने एलएंडटी फर्म के साथ समझौता किया है जो हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है। विगत 26 नवंबर को प्रदेश में स्मार्ट मीटर पर प्रीपेड बिलिंग की सुविधा शुरू की जा चुकी। 20 किलोवाट तक के लोड वाले घरेलू, गैर घरेलू व औद्योगिक श्रेणी के मौजूदा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गई है।

प्रीपेड कनेक्शन लेने पर कोई भी एसीडी (एडवांस कंसंपशन डिपोजिट) नहीं देनी होगी। साथ ही मीटर रीडिंग लेने का झंझट भी खत्म होगा । उपभोक्ताओं को महीने के मौजूदा बिजली बिल की एसओपी पर पांच फीसद की छूट मिलेगी।

स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए 1912 पर करें काल

बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता के अनुसार स्मार्ट मीटर उपभोक्ता अपने पोस्ट-पेड बिलिंग को प्रीपेड बिलिंग में बदलवाने के लिए बिजली कार्यालय या डिस्काम काल सेंटर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। उनसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए मौजूदा पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदल दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, उपभोक्ता मोबाइल एप के माध्यम से अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। एप के जरिये ही काल सेंटर में शिकायत या फिर नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आखिरी रिचार्ज की राशि 30, 20 और 10 फीसद रह जाने पर शेष बैलेंस संबंधी एसएमएस प्राप्त होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.