Move to Jagran APP

हरियाणा सचिवालय में 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक

Haryana coronavirus news update पिछले 24 घंटों में एक हजार 77 मरीज ठीक होकर घर लौटे और एक हजार 293 नए संक्रमित मिले। 12 मरीज जिंदगी की जंग हार गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 28 Aug 2020 10:29 AM (IST)Updated: Fri, 28 Aug 2020 02:27 PM (IST)
हरियाणा सचिवालय में 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
हरियाणा सचिवालय में 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस से जंग जारी है। पिछले 24 घंटों में एक हजार 77 मरीज ठीक होकर घर लौटे और एक हजार 293 नए संक्रमित मिले। 12 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। वीरवार को हरियाणा सचिवालय में भी 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

loksabha election banner

हरियाणा में अभी तक 59 हजार 298 लोग महामारी की चपेट में आए हैं। इनमें से 48 हजार 690 मरीज ठीक हो चुके हैं और नौ हजार 962 अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में 141, सोनीपत में 123, फरीदाबाद में 96, पंचकूला में 94, यमुनानगर में 81, पानीपत में 79, रेवाड़ी में 75, अंबाला में 71, नारनौल में 63, कैथल में 62, हिसार में 61, रोहतक, सिरसा व फतेहाबाद में 47-47, भिवानी में 46, कुरुक्षेत्र में 45, करनाल में 37, झज्जर में 24, जींद में 21 तथा नूंह में 18 संक्रमित मिले। सिरसा में 254, फरीदाबाद में 141 मरीज घर लौटे।

गुरुग्राम में 93, अंबाला में 75, यमुनानगर में 72, रोहतक में 67, नारनौल में 63, करनाल में 54, हिसार में 49, सोनीपत में 32, रेवाड़ी में 29, कुरुक्षेत्र में 26, पानीपत, पंचकूला व कैथल में 20-20, पलवल व झज्जर में 19-19, फतेहाबाद में 11, नूंह में सात तथा भिवानी में छह मरीज ठीक होकर घर लौटे। रेवाड़ी, पंचकूला व कुरुक्षेत्र में दो - दो तथा फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, झज्जर व नूंह में एक - एक मरीज ने दम तोड़ा। 

छह हजार 674 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.68 फीसद, रिकवरी रेट 82.11 फीसद और मृत्युदर 1.09 फीसद है। 34 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक दस लाख लोगों पर 41 हजार 467 की जांच की जा रही है। अब तक 646 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

हरियाणा सचिवालय में बाहरी के प्रवेश पर रोक

हरियाणा सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा के कार्यालय की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि संक्रमण से बचाव के लिए हरियाणा सचिवालय में जिन अधिकारियों और मंत्रियों के दफ्तर हैं, वहां पर अगले आदेश तक इंट्री बंद की जा रही है। 

दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 के चलते मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को चालान की गति बढ़ा दी है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में अब तक तीन लाख चालान हुए हैं, जिससे करीब 15 करोड़ रुपये के जुर्माने की वसूली हुई है। यह अभियान अभी भी जारी रहेगा। लोगों को कोरोना से बचाव तथा फैलाव से बचने के लिए मास्क का पहनना जरूरी है।

अनिल विज के अनुसार प्रदेश में कोरोना के बीच हो रहे राजनीतिक और समाजिक कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने पर रोक है। केंद्र के आदेश के मुताबिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में लोग इकठ्ठे नहीं हो सकते। इस बारे में सभी डीसी और एसपी को आदेश दिए गए हैं कि वह इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाएं। 

शनिवार और रविवार को दुकानें खुलवाने को राज्यपाल को ज्ञापन 

दूसरी तरफ हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने के आदेश वापस लेने की मांग की है। बजरंग दास ने इस ज्ञापन में कहा है कि शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने का जो निर्णय लिया गया है, उसका व्यापारी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। लॉकडाउन के समय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर सरकार व जरूरतमंदों का हर प्रकार से सहयोग किया है।

बसों व आटो में फुल सवारी भरकर चल रही हैं। वहां नियमों का अनुपालन कराने की जरूरत है, जबकि दुकानों पर लोगों की इतनी भीड़ नहीं होती। बजरंग दास ने राज्यपाल से कहा कि शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने से कोरोना संक्रमण रुक नहीं सकता। दुकानदार खुद मास्क लगाकर, ग्राहकों के मास्क देखकर, सेनीटाइज करवाकर व फिजिकल डिस्टेंसिंग के हिसाब से सामान बेच रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.