Move to Jagran APP

हरियाणा सीएम मनाेेहरलाल बोले- हुड्डा राज में 11 भर्तियां हुईं रद, चौटाला को जाना पड़ा जेल, हमने तो रैकेट तोड़ा

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने राज्‍य में भर्ती माफिया पर नकेल कसने की बात कहते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओमप्रकाश चाैटाला पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि भूपेंद्र सिह हुुड्डा के राज में हुईंं 11 भर्तियोंं को रद किया है। ओमप्रकाश चौटाला को जेल जाना पड़ा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 29 Nov 2021 09:12 AM (IST)Updated: Mon, 29 Nov 2021 09:12 AM (IST)
हरियाणा सीएम मनाेेहरलाल बोले-  हुड्डा राज में 11 भर्तियां हुईं रद, चौटाला को जाना पड़ा जेल, हमने तो रैकेट तोड़ा
हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सीएम मनोहरलाल। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Recruitment: हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने राज्‍य में भर्ती माफिया पर नकले कसने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओमप्रकाश चौटाला पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा के राज की 11 भर्तियां रद हुई हैं। इसी तरह ओमप्रकाश चौटाला को भर्ती में गड़बड़ी के कारण जेल जाना पड़ा। हमने हरियाणा में भर्ती माफिया का रैकेट तोड़ा है।    

loksabha election banner

मनोलरलाल ने कहा कि हरियाणा लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों में नौकरी बेचने वाले गिरोह पिछले 20-20 सालों से सक्रिय हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में 11 भर्तियां हाईकोर्ट ने रद की हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भर्तियों में अनियमितताओं के चलते ही 10 साल की सजा काटकर लौटे हैं। हुड्डा और चौटाला के राज में सक्रिय इस भर्ती माफिया को हमने अपने शासन में पनपने नहीं दिया है। इस माफिया के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर भी उसे पकड़ने के लिए विजिलेंस तथा सीआइडी को तमाम अधिकार दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आरोप, प्रदेश में 20-20 सालों से सक्रिय थे भर्ती गिरोह

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भर्ती माफिया की बढ़ती सक्रियता पर कहा कि हम भर्ती माफिया को समाप्‍त कर रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि हम (भाजपा) ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में साझीदार रहे हैं। हमें सब पता है। चौटाला ने गलत किया तो उन्हें जेल जाना पड़ा। इसी तरह से हमारी सरकार में आज तक हाईकोर्ट ने एक भी भर्ती रद नहीं की। जिन लोगों का चयन नहीं होता है, वह अपने-अपने तर्क के हिसाब से हाईकोर्ट में जाते हैं। भर्तियों को चुनौती देते हैं, लेकिन हमारी भर्तियों में कोई अनियमितता नहीं मिलती। यही वजह है कि पिछले सात सालों से पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जा रही हैं।

युवाओं को दी गई 85 हजार सरकारी नौकरियों की जांच का कोई औचित्य नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभी तक करीब 85 हजार नौकरियां दी गई हैं। इन सभी भर्तियों की जांच कराने का कोई औचित्य नहीं है। यदि किसी को किसी भर्ती विशेष पर या उम्मीदवार पर कोई संदेह है तो उसकी सूचना हमें, विजिलेंस या आयोग को दे सकता है, हम उसकी जांच कराने को तैयार हैं। मनोहर लाल ने कहा कि भर्तियों के यह गिरोह बहुत पुराने हैं। हमने इस पर प्रहार करना शुरू किया तो इन गिरोह को शरण देने वालों को तकलीफ हुई। हमने अपनी सरकार में पेपर लीक के 48 मामले पकड़े। आगे भी सभी को पकड़ेंगे। न तो किसी को छोड़ा है और न ही किसी को आगे छोड़ने वाले हैं।

मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, अभय सिंह चौटाला और कुमारी सैलजा का नाम बिना बिना कहा कि विपक्ष के जिन मित्रों को हमारी भर्ती पर शक है, वह कोर्ट में दस्तावेज पेश करे। यदि कोई हमें सीधे जानकारी या दस्तावेज नहीं देना चाहता है तो वह विजिलेंस के संपर्क में आए। गुमनाम तरीके से जानकारियां दें। कोर्ट में अर्जी दायर करें। हम उनका स्वागत कर जांच कराएंगे। सिर्फ फोके तीर छोड़ने से काम नहीं चलता।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का जहर नसों में पिछली सरकारों ने पूरी तरह से भर दिया है। हमारे मैरिट मिशन के बावजूद यदि किसी कंडीडेट को लगता है कि उसका चयन हो जाएगा, तो भी उसे यह आशंका पैदा हो जाती है कि शायद मेरी भर्ती न हो पाए। इसलिए वह कम भरोसे के अभाव में पैसे दे बैठता है। इसे बंद करने की जरूरत की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.