Move to Jagran APP

मासिक पास बनवाने को टोल फ्री नंबर पर करें ससंपर्क : शर्मा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली आगरा टोल रोड लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वैभव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित जिला पलवल व फरीदाबाद के 211 गांवों व शहर के वाहन धारकों को टोल प्लाजा से आने-जाने के लिए 315 रुपये के मासिक शुल्क पर पास बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मासिक पास धारक मासिक रिचार्ज कराने के उपरांत टोल प्लाजा से किसी भी समय अनगिनत बार आवागमन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 07:53 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 07:57 PM (IST)
मासिक पास बनवाने को टोल फ्री नंबर पर करें ससंपर्क : शर्मा
मासिक पास बनवाने को टोल फ्री नंबर पर करें ससंपर्क : शर्मा

वि, पलवल : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली आगरा टोल रोड लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वैभव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित जिला पलवल व फरीदाबाद के 211 गांवों व शहर के वाहन धारकों को टोल प्लाजा से आने-जाने के लिए 315 रुपये के मासिक शुल्क पर पास बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मासिक पास धारक मासिक रिचार्ज कराने के उपरांत टोल प्लाजा से किसी भी समय अनगिनत बार आवागमन कर सकते हैं। टोल प्लाजा के मासिक पास बनवाने के लिए वाहन धारक टोल फ्री नंबर-7217017301 व वाट्सएप नंबर-9634974084 पर संपर्क कर सकते हैं। संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रतिनिधि टोल फ्री नंबर व वाट्सएप नंबर पर बताए गए निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचकर शिविर का आयोजन करेंगे। जहां पर वाहन धारक अपने मासिक पास बनवाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। मासिक पास बनवाने के लिए शिविर के आयोजन के लिए वाहन धारकों द्वारा समय व स्थान का चयन करना होगा। वाहन के मासिक पास बनवाने के लिए वाहन मालिक का सत्यापित स्थायी पता, आधार कार्ड व वाहन की आरसी का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा से बाइक, आटो, कृषि से जुड़े वाहनों का आवागमन निश्शुल्क रहेगा।

loksabha election banner

20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पलवल व फरीदाबाद के 211 गांवों व शहर में गांव कोट, धौज, कबूलपुर बांगर, मागरबानी, पाली गांव, करनेरा, भनकपुर, सीकरी, सोफ्ता, सेक्टर-48, 21ए, 21डी, 20बी, 16, आईएमटी फरीदाबाद, सेक्टर-81, 86, 85, 84, 82, 79, 78, 59, 62, 65, 63, 64, 68, बल्लभगढ, अलीपुर ढहकोला, भुआपुर, तिगांव, मंधावली, बदरौला, मछगर, शाहपुरा, प्याला, चांदपुर, अरूआ, जुनहेरा, मौजपुर, गडीखेडा, पनहेरा खुर्द, डीघ, हीरापुर, मांदकोल, घाघोट, गोपीखेडा, कुलेना, डाढौता, सुजवाडी, घोडी, अलावलपुर, ततारपुर, पलवल ग्रामीण, पेलक, फरीजाबाद मीसा, असावटा, पृथला, पातली कला, आल्हापुर, पलवल, रतिपुर, जोधपुर, धौलागढ, टीकरी, बहरौला, बामनीखेडा, अल्लीका, यादूपुर, बढा, धामाका, आलूका, धतीर, टहरकी, स्यारौली, मंडकोला, रीबड, दूबारू, मनुवास, किरंज, खालीपुर, टोलनी, बालूदा, सांचोली, करनकी, खेडला, नीमोठ, दूधौला, घैंघोला, डूंडसा, मैदापुर, नगलाभीकू, झाडसेतली, कुशलीपह्नुर, अटोंहा, सैनिक कालोनी, अलमपुर, बडौली, भतौला सेक्टर-82, ढहकोला, फैजूपुर माजरा नीमका, फरीदपुर, फतेहपुर तगा, फत्तूपुरा, गोठडा मौहब्ताबाद, करनेरा, खेडी गुजरान, खेडी कला, खेडी खुर्द, खोरी जमालपुर, कुरेशीपुर, मादलपुर, महमूदपुर, मांगर, मुर्तजापुर, नचौली, नेकपुर, नीमका, पाखल, पाली, पावटा, सदपुरा, सैधोला, सिलाखडी, शाहाबाद, ताजूपुर, तिगांव, टीकरी खेडा, अहरवां, अकबरपुर डकोरा, अमरपुर, अमरौली, आमरू, असावटा, असावटी, अतरचटा, बागपुर कला, बहरौला, बलई, बामनीका, बाटा चौक, भुर्जा, छज्जू नगर, छपरौला, चिरावटा, चिरवाडी, डाढौता, खेडला, देवली, दूधौला, डूंडसा, दुर्गापुर, फरीजराबाद मीसा, फजलपुर, फिरोजपुर, गदपुरी, गेलपुर, घाघोट, गोपीखेडी, घुघेरा, हंसापुर, हरफली, हौशंगाबाद, जैंदापुर, जलालपुर खालसा, जलहाका, जनौली, जटौला, जोहरखेडा, कैराका, ककराली, ककडीपुर, कलवाका, कारना, कटेसरा, खिजूरका, खेडला फरीजरपुर, खूशरोपुर, किशोरपुर, किठवाडी, कुरारा शाहपुर, कुलेना, लालपुर कदीम, लालवा, लोहागढ, लुलवाडी, महेशपुर, मिल्कगन्नी, मांदकोल, मसूदपुर, मेघपुर, मीरापुर, नगलिया, नगली पचानकी, पहलादपुर, पापरी, पारौली, पातली खुर्द, पृथला, रायपुर, रजोलाका, रजपुरा, राजूपुर बांगर, राखौता, रामपुर खोर, रहराना, रोनीजा, सदरपुर, सैंदपुर, सैलोठी, सहराला, सिहोल, सिकंदरपुर, ताराका, ततारपुर, थंथरी व टीकरी ब्राह्मंण शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.