वार्ड 16 सल्लागढ़ में बनने वाली गाली का किया शिलान्यास
जासं पलवल रविवार को विधायक दीपक मंगला ने वार्ड 16 सल्लागढ़ में डी - प्लान के अंतर्गत बनने वा

जासं, पलवल: रविवार को विधायक दीपक मंगला ने वार्ड 16 सल्लागढ़ में डी - प्लान के अंतर्गत बनने वाली गली का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि इस गली के बन जाने से लोगों का आवागमन और अधिक सुगम होगा। इस गली के निर्माण कार्य पर लगभग 14 लाख 30 हजार रुपये लागत आएगी। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड 15 व 16 के लोगों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Edited By Jagran