बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न
जासं पलवल रविवार को हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की ब

जासं, पलवल: रविवार को हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक यूनिट प्रधान बालक राम दहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन यूनिट सचिव राम सिंह दलाल ने किया।
बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। कई सदस्यों ने सवाल उठाए कि बिजली निगम द्वारा रिटायर कर्मचारियों की पेंशन वृद्धि का आदेश लगभग 1 वर्ष पहले किया था, लेकिन बहुत से पेंशनर्स की पेंशन रिवाइज्ड अभी तक नहीं हुई। जिसके तहत जनवरी 2016 से पेंशन का एरियर देना था। परंतु अभी तक पुराने रेट पर ही पेंशन दी जा रही है। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ते की तीन परसेंट किस्त जुलाई 2021 से देनी थी, वह नहीं दी गई और एलटीसी की भी मांग की गई।
यूनिट प्रधान दहिया ने पेंशनर्स के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि इन समस्याओं से संबंधित उनकी व वित्त सचिव भरत सिंह तेवतिया की संयुक्त रूप से पी.डी. सैल के एकाउंट्स आफिसर लोहान साहब से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विस्तार रूप से 2 दिन पहले बात हुई है।
उन्होंने बताया कि सितंबर, 2020 तक का एरियर पहले ही भुगतान कर दिया है और अक्टूबर, 2020 से अगस्त, 2021 का एरियर दे दिया गया है। सभी की पेंशन रिवाइज्ड करके अगस्त, 2021 तक का एरियर पेड कर दिया गया है तथा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते का एरियर भी जनवरी, 2022 को सभी के खाते में डाल दिया गया है। सितंबर, 2021 से दिसंबर, 2021 का बकाया भी जल्दी देने का आश्वासन दिया ।
दहिया ने आगे बताया कि एलटीसी के भुगतान के आदेश भी कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में आ चुके हैं। जिसके लिए फार्म भरे जा रहे हैं। इस वर्ष 2022 में 70 से 80 वर्ष की आयु के पेंशनर्स को एलटीसी के रूप में एक महीने की पेंशन के बराबर भुगतान होगा। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में भगत सिंह रावत, भजनलाल ,चरण सिंह डागर, भरत सिंह तेवतिया, अजीत सिंह पहिल, रामसरूप, विजेंद्र, रंजीत, रंजीत जाखड़ सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।
Edited By Jagran