Move to Jagran APP

जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ चिकित्सक संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेज गति से फैलता जा रहा है। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ चिकित्सक पाजिटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 07:14 PM (IST)
जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ चिकित्सक संक्रमित
जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ चिकित्सक संक्रमित

जागरण संवाददाता, पलवल: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेज गति से फैलता जा रहा है। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी समेत आठ चिकित्सक पाजिटिव मिले हैं। इनमें एक एसएमओ, दो डेंटल सर्जन, तीन एमओ, सीएमओ कार्यायल में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर और कंप्यूटर क्लर्क शामिल हैं। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। मंगलवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए। जबकि 16 मरीज ठीक हुए। इस समय जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 173 हो गई है। सात लाख से अधिक लोगों को लग चुका टीका

loksabha election banner

जिले में अब तक 13 लाख 21 हजार 173 डोज लगाई जा चुकी है। इसमें से 7 लाख 93 हजार 525 पहली डोज तथा 5 लाख 26 हजार 584 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 7 लाख 14 हजार 572 डोज पुरुषों को तथा 6 लाख 5 हजार 281 डोज महिलाओं को लग चुकी है। 35,069 डोज किशोरों को लग चुकी है।

संक्रमण से बचाव व मदद के लिए हेल्पलाइन की लें सहायता: कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें राज्यस्तरीय नंबर के साथ जिला स्तर के हेल्पलाइन नंबर शामिल हैं। स्टेट हेल्पलाइन नंबर-8558893911 तथा हेल्थ डिपार्टमेंट -01275-240022 तथा 108 नंबर पर सहायता ली जा सकती है। साथ ही जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर-01275-298051 और 01275-248901 पर भी हर संभव मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है। सिविल सर्जन की अपील: सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए सभी नागरिक अपना पूर्ण टीकाकरण करवाएं। जब तक संभव हो घर पर ही रहें। अधिक जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बाहर जाते समय यह मास्क, शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। संभव हो तो भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। निरंतर हाथों को सैनिटाइज करते रहें। अगर किसी व्यक्ति को जुकाम (गला खराब) बुखार जैसे लक्षण हो तो तुरंत खुद को आइसोलेट करें। जिले में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब कोविड- प्रोटोकाल बिहेवियर का पालन करें। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए कोविड की तीसरी लहर को रोकने में स्वास्थ्य विभाग का साथ दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.