जासं, पलवल : भारतीय कृषक समाज का मुफ्त बीज वितरण कार्यक्रम ग्राम सचिवालय धतीर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्य्क्ष अजीत तेवतिया ने की व बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. कृष्णबीर चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम में गांव गुरवाड़ी, टहरकी, किशोरपुर, अमरपुर, यादुपुर, छज्जुनगर, असावटा सहित कई गांवो के किसान पहुंचे, जिन्हें मुफ्त बीज वितरित किए गए।
इस मौके पर कृष्णबीर चौधरी ने कहा कि किसानों को उत्पादकता बढ़ाने के लिए व उत्पादन लागत कम करने के लिए अच्छे बीजों से बिजाई करनी चाहिए। उन्होंने किसानों को वेस्ट डी कंपोजर का प्रयोग करने की सलाह भी दी। इस मौके पर कृषि कानून को किसान हितैषी बताते हुए इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से यश तेवतिया, मनोज खंडेलवाल, नरेंद्र मोहन मिश्रा, उपकार चौहान, धीरेंद्र डागर, कृष्ण तेवतिया, संदीप तंवर, सुशीला निगम, रेणु गिरी, बीर सिंह, शिवम, सुखराम मौजूद थे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे