गैस एजेंसी के गोदाम से चोरी हुए 110 सिलेंडर , मामला दर्ज
संस हथीन बृहस्पतिवार की रात को अज्ञात चोर चौधरी गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर 110

संस, हथीन: बृहस्पतिवार की रात को अज्ञात चोर चौधरी गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर 110 गैस सिलेंडर चुराकर ले गए। इस मामले में एजेंसी खजांची मुफरीद की शिकायत पर हथीन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चुराए गए सिलेंडरों की कीमत लाखों में बताई गई है।
चौधरी गैस एजेंसी का गोदाम मानपुर रोड अंधरोला में है। अज्ञात चोर गुरुवार की रात को गोदाम का ताला तोड़कर 110 गैस सिलेंडर चुराकर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 60 रुपये बताई गई है। चोरी का पता उस समय चला जब गोदाम का चौकीदार सुबह सोकर उठा। इस मामले के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।
-------------
अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार
संस, हथीन: हथीन थाना पुलिस ने दुर्गापुर निवासी सुरेश उर्फ बाबू को अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाई जा रही शराब के 58 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी जसबीर यादव के अनुसार बृहस्पतिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सुरेश उर्फ बाबू हथीन से अपने गांव शराब ले जा रहा था, जिसे अवैध रूप से बेचा जाना था। पुलिस ने छापे की कार्रवाई करते हुए आरोपित को शराब समेत पकड़ लिया।
---------------
वार्ड नौ में सट्टंा खिलाता एक धरा
संस, हथीन: हथीन के वार्ड नंबर नौ निवासी बच्चू सिंह को वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने सट्टंा खिलाने के आरोप में पकड़ा है। आरोपित से पुलिस ने 5,340 रुपये बरामद किए हैं। जांच अधिकारी रुकमुद्दीन ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर वार्ड नौ में छापेमारी की थी। इसी दौरान बच्चू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
------
घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़, चार नामजद
संवाद सहयोगी, हथीन: हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को दिन में दो बजे घर में घुसकर गांव के चार युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने किशोरी की मां की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव की विधवा ने पुलिस शिकायत में कहा है कि बृहस्पतिवार को दिन में करीब दो बजे उनकी 15 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान उनके पड़ौस में रहने वाले चार युवक घर में घुस आए। उन्होंने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी जसबीर यादव का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Edited By Jagran