Move to Jagran APP

कंटेनमेंट जोन के दायरे में आए 33 नए स्थान, 49 हुए मुक्त

कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Nov 2020 07:29 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:29 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन के दायरे में आए 33 नए स्थान, 49 हुए मुक्त
कंटेनमेंट जोन के दायरे में आए 33 नए स्थान, 49 हुए मुक्त

जागरण संवाददाता, पलवल: उपायुक्त नरेश नरवाल ने गांव फजलपुर वार्ड नंबर-2, मोहन नगर वार्ड नंबर-4, लोहागढ़ वार्ड नंबर-8, आदर्श कालोनी वार्ड नंबर-15, इंद्रपुरी मोहल्ला वार्ड नंबर-19, श्याम नगर वार्ड नंबर-20, थाई मोहल्ला वार्ड नंबर-21, सिविल लाइंस वार्ड नंबर-26, हुडा सेक्टर-2 वार्ड नंबर-31, सिविल अस्पताल कैंपस होडल, गांव ककडीपुर, अल्लीका, जनौली, ततारपुर, बघौला, पातली खुर्द, फुलवाडी, महेशपुर, गेलपुर, बामनीखेड़ा, लोहिना, स्यारौली, नागलजाट, अंधोप, खाम्बी, सैंडोली, हसनपुर, मीरपुर कौराली, जटोली, कांवरका, अमरपुर, बागपुर, खेड़ला में कोविड-19 पाजीटिव केस मिलने पर संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला कंटेनमेंट प्लान (स्वास्थ्य विभाग) के प्रोटोकाल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

loksabha election banner

उपायुक्त के जारी आदेशों के तहत इन क्षेत्रों में पाजीटिव केस मिलने पर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पर्याप्त आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स की टीमें डोर-टू-डोर स्क्रीनिग व थर्मल स्कैनिग करेंगी। इन क्षेत्र को पूर्णतया सैनिटाइज करने का कार्य संबंधित बीडीपीओ व नगर परिषद अथवा नगर पालिका की ओर से किया जाएगा। ये स्थान हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर

वहीं 14 दिन के फालोअप के दौरान कोई नया केस नहीं मिलने पर उपायुक्त ने कैलाश नगर वार्ड नंबर-2, लोक निर्माण विभाग के सामने संजय कालोनी, किठवाड़ी, गली नंबर-25 मोहन नगर, वार्ड नंबर-6 नजदीक पांचाल धर्मशाला, एसआरएस फ्लैट आगरा चौक, न्यू कॉलोनी, न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, गली नंबर-6 आदर्श कॉलोनी, नई बस्ती सल्लागढ़, वार्ड नंबर-17 कृष्णा कॉलोनी, शांति पब्लिक स्कूल के सामने, प्रकाश विहार कॉलोनी, शिव कॉलोनी, नजदीक जंगेश्वर मंदिर, श्याम नगर कॉलोनी नजदीक लक्ष्मी नारायण, तुहीराम कालोनी, देवनगर, जेल पलवल, सिविल लाइंस, पटवारी कालोनी धोलागढ़ रोड, नजदीक सूरदास मंदिर पंचवटी कॉलोनी, ओमेक्स सिटी, नजदीक चवन क्लिनिक मोहल्ला खेलकलां, कालरा कॉलोनी, कैलकलां मोहल्ला, हुडा सेक्टर-2, गांव पृथला, जनौली, बघौला, धतीर, जेसी पंचिग पृथला, अहरवां, लालवा, सब्जी मंडी बामनीखेडा, चांदहट, अकबरपुर डकोरा, हरिया मोहल्ला भदूला, अलावलपुर, कटेसरा, रसूलपुर, पेलक,वार्ड नंबर-7 हसनपुर, नजदीक राजपूत चौपाल हसनपुर, लीखी, मंडकौला, वार्ड नंबर-12 बस स्टैंड के पीछे हथीन, घर्रोट, घुडावली को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.