Move to Jagran APP

कांग्रेसियों ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता नूंह कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 06:16 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 06:16 PM (IST)
कांग्रेसियों ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि
कांग्रेसियों ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, नूंह : कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन कर श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने की। उन्होंने कहा कि 1938 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने योजना आयोग गठित करके पंडित जवाहर लाल नेहरू को उसका अध्यक्ष बनाया था। बापू को राष्ट्रपिता सुभाष बोस ने ही कहा था। दरअसल, सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन सांप्रदायिक शक्तियों के साथ संघर्ष का रहा है। बोस न्याय, समानता और बंधुत्व के आधार पर स्वतंत्र भारत का निर्माण करना चाहते थे। उनकी इस भावना को संविधान निर्माताओं ने संविधान निर्माण का आधार भी बनाया। बोस की विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा रही है और कांग्रेस ही उनके सपनों के भारत का निर्माण कर सकती है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसे। पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आह्वान पर आफताब अहमद ने घोषणा कि अगर जल निकासी और किसानों को मुआवजा 26 जनवरी तक नहीं मिला तो वो लघु सचिवालय में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान चौ. सपात मेवली, मदन तंवर, मकसूद शिकरावा, मुबारिक मलिक, नईम इकबाल फि. पु. नमक, अरशद चेयरमैन टाई, अखतर चंदैनी, शरीफ सरपंच अड़बर, हाजी समसू रानीका, वहीद सलंबा, हाजी एजा•ा सलंबा, हसन सत्पुतियाका, शौराब सरपंच मालब, शैरम नम्बरदार खेड़ला, तैय्यब सरपंच मेवली, हाजी साहाबु कैराका, शौकत वकील, सरपंच ताज मौ. टपकन, मजीद टपकन, जक्की सलंबा, हाजी इलयास सलंबा, जैकम रानीका, आस मौ. रानीका, शेरू पलडी, पप्पन पलडी, मुमता•ा, इक्का नूंह, रुक्कू रानीका, आसफ़द्दीन मेवली, रहमान मेवली, छोटा मेवली, अब्बास फि. पु. नमक, हसीन रायपुरी, जक्कु क़ुरैशी, शमीम रहनिया, अल्ताफ़ धांदुका, आफाक एनएसयूआइ, इकबाल क़ुरैशी, शाहिद मालब, आदिल टाई आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.