Move to Jagran APP

कोरोना से बचाव को ध्यान में रखकर नूंह में उल्लास और उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

शनिवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने स्थानीय यासीन मेव डिग्री कालेज के प्रागंण में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2020 06:09 PM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 06:09 PM (IST)
कोरोना से बचाव को ध्यान में रखकर नूंह में उल्लास और उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
कोरोना से बचाव को ध्यान में रखकर नूंह में उल्लास और उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

नूंह [ओपी बाजपेई]। कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखकर नूंह जिले में उल्लास और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शनिवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने स्थानीय यासीन मेव डिग्री कालेज के प्रागंण में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

loksabha election banner

आयुक्त संंजय जून ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकमानांए देते हुए कहा कि आजादी की खुली हवा में जो हम सांस ले रहे हैं। वह हमारे स्वंत्रता सेनानियों व शहीदों की शहाद्त का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, हमारे देश की एकता और संघर्ष का प्रतीक है। देश पर बलिदान होने वाले सभी शहीदों के प्रति आज पूरा राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। भारत के इस गौरवमयी क्षण पर ध्वजारोहण करना हम सभी के लिए बेहद गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1947 में मातृभूमि के वीर सपूतों के बलिदानों से आजादी के नवीन इतिहास की रचना हुई थी। जिसका गायन युगों-युगों तक देश की जनता करती रहेगी।

स्वाधीनता की इस लड़ाई में प्राण न्योछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सभी सैनिकों को मैं श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन करता हूं। उन्होंने देश पर शहीद होने वाले सभी बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित देश के समाजिक व राजनैतिक उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अनेक राष्ट्र भक्तों की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए आज 73 वर्ष हो चुके हैं। इन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व से आज देश में क्रांतिकारी बदलाव दिखाई दे रहे हैं। उनकी वैश्विक एवं प्रगतिशील सोच से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में पहचान मिली है। सरकार ने देश व प्रदेश की जनता के समावेशी विकास के लिए सस्ते रिहायशी मकानों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्कृष्ट खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु सॉयल हेल्थ कार्ड, रोजगार एवं आर्थिक स्वतंत्रता के लिए कौशल विकास एवं मुद्रा लोन तथा आधुनिक भारत के नवनिर्माण हेतु स्टार्ट-अप एवं डिजिटल इंडिया, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सहित अनेक अभूतपूर्व योजनाओं की शुरुआत गई है।

इसके अलावा तीन तलाक, नागरिक संशोधन बिल, राम मंदिर जैसे मुददों का हल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षाचक्र को मजबूत बनाने के लिए राज्यों से लगती विदेशी सरहदों को सुरक्षित किया है तथा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया। इससे देश के लोगों के लिए जहां नए अवसर सृजित होंगे, वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से नवभारत के निर्माण को बल मिलेगा।

देश एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’ का सपना भी साकार हुआ है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हरियाणा में ‘समान अवसर, समान विकास’ के सिदंत पर कार्य कर रही है। राज्य के लोगों के लिए सरकार ने खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, स्वावलम्बन तथा आधारभूत संरचना व अन्य क्षेत्रों के उन्नयन के लिए अनेक कदम उठाए हैं ताकि हरियाणा को एक समृद्व एवं खुशहाल राज्य बनाया जा सके। कोरोना महामारी से प्रदेश की जनता को निरोग व सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए है। चिकित्सों को पीपीई किट, एन-95 मास्क तथा अन्य सुविधाओं के साथ-साथ अस्पतालों में मरीजों को क्वारंटाइन सुविधा दी जा रही है।

मुख्य अतिथि आयुक्त संजय जून ने कोरोना महामारी के दौरान जिले में तत्परता व सूझबूझ से कार्य करने के लिए बधाई देते हुए उपायुक्त पंकज व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया एवं तत्कालीन सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य, पुलिस, आंगनवाड़ी वर्कर, समाज सेवी व धर्मगुरुओं का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित युद्घ विरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शानदार मार्च पास्ट करने वाली टुकडीयों को शील्ड से सम्मानित किया। मार्च पास्ट में सूरज के नेतृत्व प्रथम रही हरियाणा पुलिस, प्रदीप के नेतृत्व द्वितीय रही हरियाणा पुलिस तथा सरिता के नेतृत्व में महिला पुलिस की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कोरोना काल में सरहानीय कार्य करने वाले सम्मानित: पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह यादव, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, नगराधीश गजेन्द्र सिंह,जीएम रोडवेज प्रदीप, डीएफएसी सीमा शर्मा, डीएचओ दीन मोहम्मद, उप-सिविल सर्जन डा. मोनिका यादव, डा. अरविंद, डा. लोकवीर, डा. विशाल सिंगला, डा. रिची सूद, डा. विमलेश तिवारी, डा. गुलशन, डा. पंकज वत्स, डा. कृष्ण कुमार, डा. भरतपाल, डा. आशीष सिंगला सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एएनएम व सरहानिय कार्य करने वाले पुलिस विभाग, उपायुक्त कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम व सीटीएम कार्यालय के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

यासीन मेव डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम से पूर्व आयुक्त फरीदाबाद मंडल संजय जून ने शहीद स्मारक पर शहीदों को अपने श्रद्घा सुमन अर्पित किए। उपमंडल स्तर पर फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, तावडू़ में भी संबंधित उपमंडल अधिकारी ना. द्वारा ध्वारोहण कर परेड की सलामी ली।

गणमान्य लोग रहे मौजूद : स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपायुक्त पंकज, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह यादव, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, नगराधीश गजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल, हज कमेटी के चैयरमैन औरंगजेब, नरेन्द्र पटेल, जाहिद चैयरमैन, योगेश तंवर आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.