12 दिसंबर से शुरू होगा गीता जयंती महोत्सव : शक्ति सिंह
फोटो- 08 एमडब्ल्यूटी 38 संवाद सहयोगी तावडू जिले में 12 से 14 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह

फोटो- 08 एमडब्ल्यूटी 38
संवाद सहयोगी, तावडू : जिले में 12 से 14 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस आयोजन को लेकर उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय के वीडियो कांफ्रेंस हाल में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों और कमेटी के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। गीता जयंती समारोह नूंह के यासीन मेव डिग्री कालेज में आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय समारोह के आयोजन को लेकर जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह को भव्य मनाने के लिए शहर में जयंती को लेकर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमीनार सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह 12 दिसंबर से सुबह नौ बजे हवन यज्ञ के साथ शुरू होगा। विभिन्न कार्यक्रम सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। 12 दिसंबर को झिर मंदिर फिरोजपुर झिरका में हवन होगा और 13 दिसंबर को नल्हड़ के मंदिर में हवन होगा। 12 दिसंबर को पुन्हाना में गीता जयंती को लेकर प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी।
14 दिसंबर को 50 स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा गीता को लेकर ग्लोबल चैटिग होगी जो सुबह 11 बजे से शुरू होकर 12:15 बजे तक चलेगी। जिला नूंह के बस स्टैंड पर गीता का जीवन पर प्रभाव विषय को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। 14 दिसंबर को सायं पांच बजे सिगार के बाद कृष्ण मंदिर में महाआरती होगी।
Edited By Jagran