अवैध शराब ले जाते हुए दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ सिंह ने बताया कि एसपी चंद्रमोहन आइपीएस महेंद्रगढ़ द्वारा जिला में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए हैं।

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ सिंह ने बताया कि एसपी चंद्रमोहन आइपीएस महेंद्रगढ़ द्वारा जिला में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए हैं। जिनकी अनुपालना में सदर थाना महेंद्रगढ़ एसएचओ रामनाथ सिंह ने अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपितों को बुलेरो गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाते हुए पकड़कर गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव मेघनवास निवासी कृष्ण उर्फ सोनू और अजय के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम कनीना रोड पर गांव सिगड़ा के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि गाड़ी में अवैध शराब भरकर लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा नाकाबन्दी कर चेकिग की गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों को बुलेरो गाड़ी में अवैध शराब सहित काबू किया कर लिया। चालक की सीट पर बैठे युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कृष्ण उर्फ सोनू और दूसरी सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम अजय बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर देशी शराब की 24 पेटी बोतल और नौ पेटी पव्वों की बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि महेंद्रगढ़ में सब्जीमंडी के पास ठेका से अंकित निवासी मेघनवास से कमीशन पर अवैध शराब खरीद कर लाते हैं। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपितों पर थाना सदर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
Edited By Jagran