सरसों में फिर आया उछाल, 7200 रुपये प्रति क्विटल रहे भाव
संवाद सहयोगी मंडी अटेली सरसों के भाव में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। सोमवार

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली: सरसों के भाव में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। सोमवार को सरसों के भावों में तेजी दर्ज की गई। अटेली मंडी में 7200 रुपये प्रति क्विटल के भाव में बिक्री हुई। बारिश से जहां सरसों फसल की पैदावार में बढ़ोतरी हुई है, वहीं सरसों के बढ़ रहे भाव से किसानों में खुशी है। सरसों के भाव में दस दिन से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंडी में सरसों की आवक बढ़ रही है। लगभग 300 क्विटल सरसों प्रतिदिन मंडी में पहुंच रही है। मार्केट कमेटी सचिव यदुराज यादव ने बताया कि मंडी में अप्रैल 2021 से अब तक दो लाख क्विटल से अधिक सरसों की आवक हो चुकी है। मार्केट फीस ही एक करोड़ 20 लाख रुपये मिल चुकी है। इस वर्ष सरसों की आवक पिछले सालों की तुलना ज्यादा हुई है।
Edited By Jagran