क्षतिग्रस्त सड़कों का दोबारा किया जाए पेच वर्क
नारनौल से महेंद्रगढ़ तक बनने वाले फोरलेन सड़क का दो फरवरी को टेंडर खोला जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस सड़क मार्ग के निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू हो।

जागरण संवाददाता, नारनौल: नारनौल से महेंद्रगढ़ तक बनने वाले फोरलेन सड़क का दो फरवरी को टेंडर खोला जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस सड़क मार्ग के निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू हो। यह निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी समिति की मासिक बैठक में दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि दो-तीन दिन तक हुई बारिश के कारण कई जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन सड़कों पर पेच वर्क दोबारा किया जाए। उन्होंने कनीना से झगड़ोली के पास बनी पुलिया पर कैट आई लगाने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटना का अंदेशा न रहे। नागरिक अस्पताल से टीबी अस्पताल तक बन रहे सड़क मार्ग को 15 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही इस रोड पर पड़ने वाले खंभों को हटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने शिव नगर प्राइमरी स्कूल के पास नाले के दोनों तरफ मार्ग को समतल करने के निर्देश दिए ताकि स्कूल में आने-जाने वाले बच्चों को परेशानी ना हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम तथा ट्रामा सेंटर की गुणवत्ता बरकरार रखें।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कनीना शहर में सड़क मार्ग के दोनों तरफ दुकानों के आगे से मिट्टी को समतल करने के साथ-साथ दोनों तरफ दुकानों तक सड़क बनाने का भी एस्टीमेट तैयार किया जाए। सबसे पहले तुरंत प्रभाव से दोनों तरफ दुकानों के आगे मिट्टी को जेसीबी मशीन से मुख्य रोड के बराबर किया जाए। अगर इस कार्य के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जरूरत पड़े तो तुरंत प्रभाव से आदेश जारी करवाए जाएं। इस बैठक में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण सचिव दर्शना भारद्वाज, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, नगराधीश मंगल सैन तथा एक्सईएन बीएंडआर अश्विनी कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Edited By Jagran