Move to Jagran APP

नारनौलः छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में महापंचायत, 'बेटी सपना न्याय महासमिति' का गठन

लक्की सिगड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ नेता फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचे थे वे आज नदारद है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं से भी सावधान रहना चाहिए जो वक्त पर मदद नहीं करते।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 02:42 PM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 03:32 PM (IST)
नारनौलः छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में महापंचायत, 'बेटी सपना न्याय महासमिति' का गठन
नारनौलः छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में महापंचायत, 'बेटी सपना न्याय महासमिति' का गठन

कनीना (महेंद्रगढ़), जागरण संवाददाता। तीन जुलाई को नोएडा के गुरुकुल में पढऩे वाली दौंगड़ा अहीर की छात्रा सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दिनोंदिन उग्र होता जा रहा है। इसी मामले को लेकर दौंगड़ा अहीर के खेल परिसर में रविवार को पीडि़त परिवार के आह्वान पर महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी तथा आसपास जिलों के विभिन्न नेताओं एवं समाजसेवियों  ने भाग लिया। सभी ने मामले की सीबीआई जांच करने की अपील की।

loksabha election banner

महापंचायत ने सपना को न्याय दिलाने के लिए इस अवसर पर बेटी सपना न्याय महासमिति का गठन किया गया। इस महासमिति का अध्यक्ष ठाकुर अतरलाल बसपा नेता को मनोनीत किया गया व पंचायत में मौजूद 50 लोगों को सदस्य बनाया गया।  

यहां समिति ने निर्णय लिया कि 27 सितंबर तक पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला सीबीआई जांच नहीं हुई तो 28 सितंबर से जिला उपरायुक्त कार्यालय नारनौल समक्ष धरना एवं प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। बसपा नेता ठाकुर अतर लाल ने कहा कि सपना की हत्या हुई या फांसी पर लटकाया गया, जो भी कुछ हुआ उसकी सीबीआई जांच हो। उन्होंने खेद जताया कि प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवार को महापंचायत बुलाये जाने पर धमकियां दी गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की वजह से मामला दर्ज नहीं हो पाया। कुलदीप यादव ने कहा कि इस प्रकार के मामले में राजनीति छोड़ कर सभी को एक होना चाहिए। दोषी को सजा मिलनी चाहिए। राधेश्याम गोमला ने इस मामले की सीबीआई जांच कर दूध का दूध पानी का पानी करने की बात कही।

कनीना पालिका के पूर्व प्रधान मास्टर दिलीप सिंह ने कहा कि इस मामले की संपूर्ण जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया जाना चाहिए। सुनीता वर्मा नेत्री ने कहा कि वो दौंगड़ा अहीर की ही नहीं, पूरे हरियाणा की बेटी थी। उसे न्याय मिलना चाहिए।  सपना की मां सोनिया ने कहा कि या तो उन्हें न्याय दिया जाए वरना उन्हें भी मार दिया जाए। उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो प्रशासन के समक्ष आत्महत्या भी करेंगी। विष्णु सरपंच चामधेड़ा ने कहा कि सर्वाधिक सहयोग दौंगड़ा के लोगों का होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के वकील श्याम मनोहर मिश्रा ने कहा कि इस मामले में जो धारा बनती थी वो पूरी नहीं लगाई गई।उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर उनको छोड़ा गया है। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सूबे सिंह ने कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सरोज चौधरी ने सवाल किया कि लॉकडाउन के वक्त सब कुछ बंद था तो गुरुकुल कैसे चल रहा था।भाग सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि महापंचायत के फैसले का वह पूरा समर्थन करेंगे।

 रेवाड़ी के पूर्व एमएलए राजेश शर्मा ने कहा कि  जो जरूरत होगी वह पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट विनय ढाणा,लक्की सिगड़ा, पवन राठौर, राजवंती दहिया महासचिव महिला कांग्रेस, सत्यवीर सिंह झूकिया, संजू जिला पार्षद, प्रेम यादव सामाजिक विकास मंच, सुनीता मावता कांग्रेसी नेत्री,कामरेड बलबीर सिंह चंदपुरा, रवि यादव दौंगड़ा, गौतम बुडिन,रमेश सैनी व अजय यादव ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हरद्वारी लाल,अजय सिगड़ा, कंवर सिंह शेखावत, कुलदीप दहिया, कैलाश चंद, नरेंद्र यादव, रमेश सैनी,  उदय भान, मनोज,मनु,प्रदीप, विक्रम यादव, अनिल कुमार, संदीप कुमार, अमन पृथ्वीपुरा, गोरक्षक संघ से बिट्टू लांबा, बजरंग दल से सविता,राज तथा सैकड़ों अन्य उपस्थित थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.