सेवानिवृत्ति पर त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
डा. रामनिवास डहीनवाल व आशुतोष शर्मा ने सीनियर फार्मेसी आफिसर जसवंत सिंह का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल सिरोही में शनिवार को सीनियर फार्मेसी आफिसर जसवंत सिंह की सेवानिवृति पर पहले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
डा. रामनिवास डहीनवाल व आशुतोष शर्मा ने सीनियर फार्मेसी आफिसर जसवंत सिंह का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। डा. अश्वनी ने शाल ओढ़ाकर जसवंत सिंह का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में अनिल रसूलपूरिया ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी के पूर्व जिला प्रधान जसवंत सिंह यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल सिरोही के पार्क में एक त्रिवेणी लगाई और अपनी तरफ से 51 पौधे और लगाने के लिए आर्थिक योगदान देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी अनिल रसूलपुरिया व फार्मेसी आफिसर अनिल कुमार ने बताया कि बाबू जसवंत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के बड़ी कर्मठता व ईमानदारी के साथ सर्विस की है। उन्होंने सीएचसी नांगल सिरोही में लगभग आठ वर्ष सेवा दी है। लैब टेक्नीशियन सुषमा व अनिल रसूलपुरिया ने कहा कि जसवंत सिंह ने सीएचसी नांगल सिरोही में त्रिवेणी लगाकर अपनी सेवानिवृत्ति को यादगार बना दिया है। हर खुशी के अवसर पर हम सब को मिलकर पेड़ लगाकर उसकी रेख-देख की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जिससे हमारा पर्यावरण बना रहे और शुद्ध पर्यावरण बनाए रखेंगे तो शुद्ध आक्सीजन मिलेगी। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन सुषमा, राजबाला नर्सिंग ऑफिसर, मुकेश नर्सिंग आफिसर, मोनिका, पवन, श्यामसुंदर सैनी, महेंद्र बेरी, दलबीर सिंह, सतीश, मोनू एएनएम, अशोक बेरी, रणसिंह मालडा, योगेश सैनी, महेंद्र, जोनी सिंह, प्रवीण, पुष्पा, रेखा, जिले सिंह बेरी, प्रमोद, हरीश दौंगड़ा अहीर, विक्रम, छोटेलाल, राकेश, सतीश उपस्थित रहे।
Edited By Jagran