मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 17 व 18 जनवरी को रहेगा बंद
जागरण संवाददातानारनौल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को एनआइसी से रेलटेल क्लाउड सर्वर पर

जागरण संवाददाता,नारनौल: मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को एनआइसी से रेलटेल क्लाउड सर्वर पर शिफ्ट किया जा रहा है। ऐसे में 17 व 18 जनवरी को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बंद रहेगा। इसके बाद 19 जनवरी से दोबारा से यह लगातार काम करेगा। किसानों को अपनी फसल का पंजीकरण करवाने के लिए सरकार ने 31 जनवरी तक का समय दिया है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर इस पोर्टल को और अधिक गतिशील तथा बेहतर बनाने के लिए इसे रेलटेल क्लाउड सर्वर पर शिफ्ट करने का फैसला किया है। इस दौरान दो दिन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से रबी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा भी विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल से जोड़ा गया है। सभी किसान 31 जनवरी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा दें। उपायुक्त ने बताया कि 19 जनवरी से रबी फसल के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला रहेगा। किसानों के पास यह अच्छा मौका है कि वह अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पहले ही पंजीकरण करवा लें। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से ही लागू किया जा रहा है। ऐसे में किसान इस पोर्टल पर अपने आपको जरूर पंजीकृत करवाएं।
डीसी ने बताया कि इसके अंतर्गत किसान अपनी खेती का पूरा विवरण आनलाइन पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला महेंद्रगढ़ में 58,526 किसानों ने रबी फसल की समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए पंजीकरण करवाया है। पंजीकरण करवाने में जिला महेंद्रगढ़ के किसान अब पहले स्थान पर हैं। जिले में लगभग 67 फीसदी एरिया के लिए पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 2.41 लाख हेक्टेयर के लिए पंजीकरण करवाया गया है।
बाक्स इस तरह करवा सकते हैं पंजीकरण नारनौल: इस संबंध में कृषि उपनिदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को पोर्टल खुलने के बाद किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डाट हरियाणा डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर जाकर करा सकते हैं।
Edited By Jagran