मांदी के रजनीकांत की उसके ही गांव के युवक ने की थी हत्या
गत दिवस लाल पहाड़ी के पास मृत अवस्था में मिले रजनीकांत उर्फ पप्पू की पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की गई थी।

जागरण संवाददाता, नारनौल: गत दिवस लाल पहाड़ी के पास मृत अवस्था में मिले रजनीकांत उर्फ पप्पू की पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की गई थी। शहर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में गांव मांदी निवासी सुभाष ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उसके भाई रजनीकांत को घर से शाम के समय रोहित अपने साथ लेकर गया था। वह रात को घर नहीं आया। शिकायतकर्ता को सुबह पता चला कि उसका भाई लाल पहाड़ी नारनौल नहर की पटड़ी पर मृत अवस्था में पाया गया है। इस पर मृतक के भाई ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर नामजद के खिलाफ थाना शहर नारनौल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित रोहित को मांदी गांव के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पैसों को लेकर आपसी लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसके चलते आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग किया हुआ हथियार बरामद किया जाएगा।
Edited By Jagran