Move to Jagran APP

सरकारी विभागों में फंसा है साढ़े चार करोड़ रुपये का हाउस टैक्स

नगर परिषद का हाउस टैक्स देने में सरकारी विभाग ज्यादा आना-कानी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Sep 2020 07:06 PM (IST)Updated: Mon, 14 Sep 2020 07:45 PM (IST)
सरकारी विभागों में फंसा है साढ़े चार करोड़ रुपये का हाउस टैक्स
सरकारी विभागों में फंसा है साढ़े चार करोड़ रुपये का हाउस टैक्स

जागरण संवाददाता, नारनौल: नगर परिषद का हाउस टैक्स देने में सरकारी विभाग ज्यादा आना-कानी कर रहे हैं। शहर की करीब 35 हजार इकाइयों की ओर करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये बतौर हाउस टैक्स बकाया पड़ा है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इस साढ़े आठ करोड़ में से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये सरकारी विभागों की ओर बकाया पड़े हैं। हालांकि अकेला पुलिस विभाग ही ऐसा है, जिसकी ओर गृहकर के रूप में कोई राशि बकाया नहीं है। हाउस टैक्स का भुगतान न करने वालों में डीसी कार्यालय से लेकर कई सरकारी विभाग शामिल हैं।

loksabha election banner

बाक्स------

इन विभागों की ओर इतनी राशि है बकाया

विभाग -बकाया राशि

1 बिजली निगम सिघाना रोड -2220927

2. हबिविनि महेन्द्रगढ़ रोड -3246968

3. सब स्टेशन माली टिब्बा -1631539

4.सब स्टेशन हुडा सेक्टर -1631539

5. सब स्टेशन निजामपुर रोड -424739

7. डीडीपीओ -1631712

8. उपायुक्त कार्यालय -15468992

9. डीआरडीए कार्यालय -2850000

10. टीवी टावर नारनौल -627421

11. भारत संचार निगम लि. -119304

12. हैफेड कांपलेक्स -24726

13. जिला सैनिक बोर्ड -62475

14. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस -564866

15. नहरी विभाग -5985000

कुल 42996255 बाक्स-------

आठ होटलों की ओर भी बकाया है लाखों की राशि

नगर परिषद के बकायेदारों की सूची में 8 होटल भी शामिल हैं। इन होटलों की ओर लाखों रुपये हाउस टैक्स बकाया पड़ा है। नप प्रशासन ने इनकी सूची भी तैयार कर ली है। बाक्स

8 मैरिज पैलेस की ओर भी बकाया है लाखों रुपये

शहर के 8 मैरिज पैलेस की सूची भी बनाई गई है। इनमें से एक मैरिज पैलेस की ओर 29 लाख 94 हजार 606 रुपये बकाया हैं, जबकि एक अन्य की ओर 32 लाख 94 हजार 67 रुपये हाउस टैक्स बकाया पड़ा है। बाक्स-------

16 निजी स्कूलों ने भी हाउस टेक्स का भुगतान नहीं किया

शहर के 16 निजी स्कूलों ने भी हाउस टैक्स का भुगतान नहीं किया है। इनकी ओर भी लाखों रुपये का टैक्स बकाया पड़ा है।

इनमें एक नामी स्कूल की ओर 40 लाख 92 हजार 913 रुपये तो एक अन्य नामी स्कूल की ओर 27 लाख 86 हजार 850 रुपये हाउस टेक्स बकाया है। कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जिनकी ओर 80 हजार से लेकर 2 लाख रुपये भी हाउस टैक्स बकाया पड़ा है। बाक्स -------

18 निजी अस्पतालों की ओर भी लाखों बकाया

शहर के 18 निजी अस्पतालों की ओर भी लाखों रुपये हाउस टैक्स बकाया पड़ा है।

शहर के एक बड़े अस्पताल की ओर 1 लाख 3 हजार 280 रुपये हाउस टैक्स बकाया है, वहीं सेक्टर स्थित एक अस्पताल की ओर 54 हजार रुपये हाउस टैक्स बकाया है। बाक्स ------

शहर के 17 बैंक भी हैं बकायादारों की सूची में शामिल

शहर में स्थित 17 बैंकों की ओर भी लाखों रुपये हाउस टैक्स बकाया पड़ा है। इनमें सरकारी व गैरसरकारी दोनों तरह के बैंक शामिल हैं। दैनिक जागरण के पास सभी बकायादारों की सूची उपलब्ध है। बाक्स------

नगर परिषद प्रशासन ने सभी बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। इस राशि की वसूली के लिए जल्द ही अभियान चलाया जा रहा है। शहरवासियों से अपील है कि वे हाउस टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द कर दें।

--अनिल,

सचिव, नगर परिषद नारनौल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.