दिशांत शर्मा का आइआइटी में हुआ चयन
जागरण संवाददाता नारनौल परशुराम कालोनी निवासी दिशांत शर्मा पुत्र दर्शन शर्मा ने आइआइटी म

जागरण संवाददाता, नारनौल : परशुराम कालोनी निवासी दिशांत शर्मा पुत्र दर्शन शर्मा ने आइआइटी में चयनित होकर जिला व शहर का नाम रोशन किया है। इससे पहले दिशांत शर्मा का एनटीएसइ (नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन), केवीपीवाइ (किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना) में भी सेलेक्शन हो चुका है। वहीं अब दिसंबर माह में उनका आइआइटी कानपुर में भी चयन हो गया है। दिशांत शर्मा ने आइआइटी के साथ-साथ सभी प्रतियोगिताओं में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। दिशांत शर्मा ने सामान्य वर्ग में आइआइटी में 1018 वीं रैंक हासिल किया। परिवार जनों के साथ-साथ गुरुजनों ने दिशांत शर्मा के आइआइटी में चयनित होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Edited By Jagran