Move to Jagran APP

35 हजार पद रिक्त, कैसे सुगम होगी छात्रों की राह

शिक्षा विभाग ने भले ही कोरोना काल में स्कूल बंद होने से हुए पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ईआरटीएस पोर्टल खोल दिया हो पर प्रदेश में करीब 35 हजार शिक्षकों के पद वर्तमान में रिक्त पड़े हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2021 06:47 PM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 06:47 PM (IST)
35 हजार पद रिक्त, कैसे सुगम होगी छात्रों की राह
35 हजार पद रिक्त, कैसे सुगम होगी छात्रों की राह

बलवान शर्मा, नारनौल:

loksabha election banner

शिक्षा विभाग ने भले ही कोरोना काल में स्कूल बंद होने से हुए पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए

पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ईआरटीएस पोर्टल खोल दिया हो पर प्रदेश में करीब 35 हजार शिक्षकों के पद वर्तमान में रिक्त पड़े हैं। ऐसे में कहीं पदों को भरने में ही दो महीने का समय न बीत जाए। अकेले महेंद्रगढ़ जिले की बात करें तो 1459 शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

गौरतलब है कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से किया जा रहा है। छात्रों के सामने परीक्षाओं की तैयारी के लिए साल भर के कोर्स को पूरा करने के लिए अभी महज दो महीने का समय ही शेष बचा है। इस दो माह में प्रायोगिक परीक्षाएं भी होनी हैं। इन परीक्षाओं में भी छात्रों के 10 से 15 दिन व्यतीत हो जाएंगे। कायदे से देखा जाए तो फरवरी माह भी लगभग बीत चुका है। सेवानिवृत शिक्षकों की भर्ती में बहुत तेजी भी लाई जाए तो 10 मार्च से पहले यह कार्य पूरा होना संभव नहीं है। इन हालात में परीक्षा तैयारी के लिए इमानदारी से केवल एक महीना मार्च ही शेष बचा है। इस एक महीने में छात्र कोविड-19 की वजह से सालभर प्रभावित हुई पढ़ाई के खामियाजा की कैसे भरपाई कर सकेंगे, यह सोचने वाली बात है।

बाक्स

महेंद्रगढ़ 1459

अंबाला 1629

भिवानी 1628

चरखी दादरी 814

फरीदाबाद 1059

फतेहाबाद 1332

गुरुग्राम 1461

हिसार 2069

झज्झर 1356

जींद 1705

कैथल 1322

करनाल 1746

कुरुक्षेत्र 1263

नूंह 4085

पलवल 1464

पंचकुला 729

पानीपत 1011

रेवाड़ी 1393

रोहतक 1281

सिरसा 2197

सोनीपत 1613

यमुनानगर 1660

कुल 34276 बाक्स -----

प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पदों पर यह है स्थिति

प्रिसिपल 991

हेडमास्टर 676

लेक्चरर 12960

टीजीटी 10225 वर्जन-----

सुगम शिक्षा के अंतर्गत रिटायर्ड शिक्षकों को लगाया जा रहा है। इसके लिए ईआरटीएस पोर्टल खोला जा चुका है। ये शिक्षक 30 अप्रैल तक सेवा दे सकेंगे। अभी तक कितने शिक्षक लगाए जा चुके हैं, इसकी जानकारी हमें नहीं मिली है। वैसे भी शिक्षक लगाने के प्रोसेस में ही 10 से 15 दिन का समय लग जाता है। महेंद्रगढ़ जिले में बहुत ज्यादा आवश्यकता भी नहीं है। कहने को तो करीब डेढ़ हजार पोस्ट रिक्त हैं पर वर्कलोड के हिसाब से आंकलन करेंगे तो ऐसी स्थिति बहुत कम है।

--सुनील दत्त,

जिला शिक्षा अधिकारी,

महेंद्रगढ़। वर्जन-----

असल में शिक्षा का भला करना है तो रिक्त पदों पर युवाओं को नियमित रूप से लगाना चाहिए। सेवानिवृत शिक्षक पढ़ाने में उतना सक्षम नहीं रह पाता। दो महीने के लिए एचटेट पास युवाओं को भी लगाया जा सकता है। वैसे भी अभी तक तो नियुक्ति भी नहीं हुई है तो पढ़ायेंगे कब। इस दो माह के दौरान शिक्षकों की सभी प्रकार की ट्रेनिग बंद कर देनी चाहिए। शिक्षकों से सिर्फ और सिर्फ पढ़ाने का ही कार्य करवाना चाहिए। फिलहाल छात्रों को परीक्षा तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा है।

--मास्टर जगरोशन,

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.