धोखाधड़ी से मकान की रजिस्ट्री अपने नाम पर कराने के दो आरोपित गिरफ्तार
पुलिस के स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने सेक्टर-3 में मकान की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से अपने नाम कराने के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित करनाल निवासी अंकित व दिलशाद को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसमें एक महिला की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस के स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने सेक्टर-3 में मकान की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से अपने नाम कराने के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित करनाल निवासी अंकित व दिलशाद को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसमें एक महिला की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि करनाल निवासी प्रवेश रानी ने 27 दिसंबर 2021 को सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने सेक्टर तीन में प्लाट खरीदा था। वर्ष 2010 में प्लाट के 25 प्रतिशत हिस्से का निर्माण कर लिया था। उस मकान का बिजली, पानी व सीवर का कनेक्शन उसके नाम पर है। उस समय मकान को नई दिल्ली के खुराना इंजीनियरिग वर्कस प्राइवेट लिमिटेड को किराये पर दे दिया था। वह लगातार किराये की अदायगी कर रहा था, लेकिन दिसंबर 2021 को उसने किराया देने से मना कर दिया। जब उसने बात कि तो वह कहना लगा कि आपने तो इस मकान को नीनू रानी को बेच दिया है और अब वह भी उसके ऊपर किराया देने के लिए दबाव बना रही है। उसने व उसके पति ने इस बारे में एचएसवीपी कार्यालय से पूछताछ की तो उसको पता चला कि उसका मकान की नीनू रानी के नाम पर ट्रांसफर हो गया है। उसको पता चला कि उस महिला ने फर्जी कागजातों को आधार पर धोखाधड़ी से उसके मकान की रजिस्ट्री अपने नाम पर कराई है। जिसकी शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह को सौंपी गई । पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, मुख्य सिपाही कश्मीर सिंह, निर्मलजीत सिंह व महिला सिपाही रानी देवी की टीम ने मामले में जांच कर करनाल निवासी अंकित व दिलशाद को गिरफ्तार किया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।
Edited By Jagran