साइ के लिए सात से नौ दिसंबर तक होंगे चार खेलों के लिए ट्रायल
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) कुरक्षेत्र के प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि साइ की ओर से कुरुक्षेत्र शाखा के लिए खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। इस साइ सेंटर में साइकिलिग हाकी और वालीबाल के लिए आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के लिए ट्रायल होगा।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) कुरक्षेत्र के प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि साइ की ओर से कुरुक्षेत्र शाखा के लिए खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। इस साइ सेंटर में साइकिलिग, हाकी और वालीबाल के लिए आवासीय और गैर आवासीय स्कीम के लिए ट्रायल होगा। यह ट्रायल सात से नौ दिसंबर तक द्रोणाचार्य स्टेडियम में होगा। उन्होंने बताया कि साइ की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा के आदेशानुसार साइ सेंटर कुरुक्षेत्र एथलेटिक्स की गैर आवासीय स्कीम की 15 सीट, साइकिलिग की आवासीय स्कीम की 20 सीट, हाकी की आवासीय स्कीम के लिए 25 और गैर आवासीय स्कीम के लिए 15 सीट, वालीबाल की आवासीय स्कीम के लिए 20 सीट के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। इन खेलों की ट्रायल लेने के लिए बाहर से खेल विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे। ट्रायल प्रक्रिया की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
योग शरीर को रोगों से दिलाता है मुक्ति : राम कुमार
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति की ओर से पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंच संचालन एबीआरसी मोनिका शर्मा ने किया।
प्रिसिपल राम कुमार ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। जिसमें हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। योग निरोगी काया के लिए एक महामंत्र है। जो हमारे शरीर के रोगों से मुक्ति दिलाता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में लगभग 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। यह आठ दिसंबर तक चलेगा। समिति से अमरजीत सिंह ने सभी बच्चों को योग क्रियाएं करवाई। इस मौके पर सुनीता, ममता सैनी, रानी देवी, नवदीप कौर, जयश्री, जगदीश चंद्र व सुनील कुमार मौजूद रहे।
Edited By Jagran