शिक्षा विभाग में आफलाइन माध्यम से किए जाएं तबादले : राजपाल
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन (एचपीटीए) की एक बैठक जिला प्रधान राजपाल कालड़ा की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन जिला संरक्षक सुनील मराठा ने किया।

-हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की बैठक में उठी मांग
-विभाग से बार-बार आप्शन मांगने से जेबीटी में रोष जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन (एचपीटीए) की एक बैठक जिला प्रधान राजपाल कालड़ा की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन जिला संरक्षक सुनील मराठा ने किया।
जिला प्रधान राजपाल कालड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग जेबीटी का आनलाइन तबादला करने में पिछले लगभग दो महीनों से बार-बार नया शेड्यूल जारी कर आप्शन मांगे जा रहे हैं, जिसके कारण शिक्षक मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 के बाद से हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रधान हरिओम राठी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी ने कई बार तबादलों की मांग रखने के बावजूद प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की आनलाइन तबादला नीति अभी तक असफल रही है। इससे प्रदेश के जेबीटी शिक्षकों में रोष व्याप्त है। साइबर कैफे में ले रहे 200 रुपये
उन्होंने कहा कि बार-बार आप्शन मांगने पर साइबर कैफे कम से कम एक बार के लिए 200 रुपये वसूल रहे हैं, जिसका सीधा फायदा निजी कंपनियों को हो रहा है। दूसरी ओर विभागीय साइट के धीमी गति से चलने के कारण अधिकांश शिक्षकों को साइबर कैफे पर कतार लगाकर ठंड में देर रात तक इंतजार करना पड़ा है। यदि सरकार आनलाइन तबादला नीति में सक्षम ही नहीं और बार-बार नाकामयाब हो रही है तो इस नीति को रद्द कर मैनुअल तबादले किए जाएं। एसोसिएशन बार-बार शेड्यूल बदलने और आप्शन मांगने का विरोध करती है।
निदेशालय से नया शेड्यूल जारी
उन्होंने कहा कि निदेशालय ने एक नया शेड्यूल एक बार फिर जारी किया गया है। इसके अंतर्गत 24 से 26 जनवरी तक शिक्षकों से स्वेच्छा से अपनी भागीदारी को दर्ज करवाना है। 27 को डाटा अपलोड किए जाएंगे और 28 जनवरी से तीन फरवरी तक स्कूल आप्शन मांगे जाएंगे। इस मौके पर जिला महासचिव राजेंद्र सैनी, राज्य उप-प्रधान अशोक बोदला, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश धनखेड़ी, जिला वरिष्ठ उप-प्रधान प्रदीप कुमार, मुख्य सलाहकार अमित कुमार, रोशन लालका, विनोद बजाज, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, अमरजीत फौगाट, दिनेश, प्रवीण कौशिक, महावीर भारद्धाज, संजीव बतान व जय कुमार मौजूद रहे।
Edited By Jagran