Move to Jagran APP

कालेजों में आवेदन बंद, एक अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट सूची

कुरुक्षेत्र। प्रदेश सरकार के उचत्तर शिक्षा निदेशालय की ओर से कालेजों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर वीरवार की रात 12 बजे बंद हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 07:35 AM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 07:35 AM (IST)
कालेजों में आवेदन बंद, एक अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट सूची
कालेजों में आवेदन बंद, एक अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट सूची

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : प्रदेश सरकार के उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय की ओर से कालेजों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर वीरवार की रात 12 बजे बंद हो गया है। जिले 14 कालेजों में 8600 सीटों अब तक आए आवेदनों में शहरी क्षेत्रों के कालेजों में ही विद्यार्थियों का रुझान ज्यादा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के कई कालेजों में उम्मीद से कम आवेदन आए हैं, जबकि शहरी क्षेत्र के कई कालेजों में सीटों के मुकाबले तीन से चार गुना तक आवेदन पहुंचे हैं। एक अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। कालेजों की ओर से समय रहते तैयारियां पूरी करने के लिए पहले ही दाखिला कमेटी का गठन कर शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

loksabha election banner

जिले के कालेजों में सात सितंबर को दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कोरोना काल के चलते इस बार पूरी दाखिला प्रक्रिया को आनलाइन रखा गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दाखिलों की अंतिम तिथि को 21 से बढ़ाकर 24 सितंबर किया गया था। भगवान परशुराम कालेज के प्राचार्य डा. योगेश्वर जोशी ने बताया कि बीए की 560 सीटों पर

दाखिलों के लिए ही अभी तक 1178 आवेदन पहुंचे हैं। आवेदन के लिए वीरवार की रात 12 बजे तक का समय है अभी इनकी संख्या और बढ़ सकती है। दयानंद महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विजेश्वरी शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर तक ही कालेज में 730 सीटों पर दाखिलों के लिए 1414 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा बीए की 310 सीटों के लिए 777 आवेदन पहुंचे हैं। राजकीय कन्या कालेज पलवल की दाखिला कमेटी के इंचार्ज सतबीर सिंह ने बताया कि बीए की 160 सीटों के लिए 413 आवेदन पहुंचे हैं।

एक को पहली मेरिट सूची

आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एक अक्टूबर को पहली मेरिट सूची लगाई जाएगी। इसके बाद एक से पांच अक्टूबर तक फीस जमा करवाने का समय दिया जाएगा। दूसरी मेरिट सूची आठ अक्टूबर को लगाई जाएगी। इसके लिए दाखिला फीस जमा करवाने का समय 12 अक्टूबर तक दिया गया है। इसके बाद 13 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होने के साथ-साथ ऑनलाइन ऑपन काउंसलिग होगी।

----

यह पहुंचे आवेदन

कॉलेज विषय सीट आवेदन

- भगवान परशुराम कालेज बीए 560 1178

बीकॉम 240 346

- राजकीय कन्या कालेज बीए 160 413

बीकॉम 160 194

बीएससी (एन) 20 89

- दयानंद महिला महाविद्यालय बीए 310 777

बीकॉम 240 422

बीएससी (एन) 140 200


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.